लखनऊ: आफत की बारिश में दीवार गिरने से 9 मौतें, सड़क धंसी, घरों में पानी लबालब, देखें हाल

यूपी तक

लखनऊ में तेज बारिश ने 9 लोगों की जान ले ली है. कई घर और इलाके पानी से लबालब हैं. लखनऊ के दिलकुशा इलाके में…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

लखनऊ में तेज बारिश ने 9 लोगों की जान ले ली है. कई घर और इलाके पानी से लबालब हैं.

लखनऊ के दिलकुशा इलाके में भारी बारिश के कारण एक ‘आर्मी एन्क्लेव’ की चारदीवारी गिरने 9 की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें...

यहां झांसी से आए मजदूर झोपड़ी बनाकर रह रहे थे.

डालीगंज के कई मकानों में पानी घुस गया है. लोग सामान को बिस्तर पर रखकर पानी निकलने का इंतजार कर रहे हैं.

घरों में पानी घुसने से लोग सोफे और बिस्तर पर रहने को मजबूर हैं.

गोमतीनगर में सड़क धंसने से यातायात रोक दिया गया है.

गोखलेमार्ग में जलभराव का ये है हाल.

भारी बारिश से हजरतगंज में स्थित सागर होटल फॉल सीलिंग गिर गया है. मलबे में दबकर गार्ड घायल हुआ है.लखनऊ मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब

लखनऊ मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब बारिश का हाल जानने के लिए सड़कों पर उतर गई हैं.

कमिश्नर जोन रोशन जैकब और लखनऊ डीएम लखनऊ के अलग-अलग इलाकों का मुआयना कर रहे हैं.

लखनऊ में बारिश का हाल…

    follow whatsapp