UP में कंप्यूटर सीखें और वो भी बिना फीस दिए! कौन-कौन बन सकता है इस Computer Training Scheme का हिस्सा?

यूपी तक

UP Computer Training Scheme: यूपी सरकार की मुफ्त कंप्यूटर ट्रेनिंग स्कीम के तहत O-लेवल और CCC कोर्स करें. इंटरमीडिएट पास बेरोजगार युवाओं को 15000 रुपये तक की सहायता मिलेगी. ये है पात्रता, शर्तें और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया.

ADVERTISEMENT

UP Computer Training Scheme
UP Computer Training Scheme
social share
google news

 

UP Computer Training Scheme: डिजिटल क्रांति के इस युग में कंप्यूटर कौशल की महत्ता लगातार बढ़ रही है और उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं को इसी दिशा में सशक्त करने के लिए एक शानदार पहल की है. प्रदेश के युवाओं को रोजगारपरक बनाने के उद्देश्य से 'उत्तर प्रदेश कंप्यूटर ट्रेनिंग स्कीम' के तहत फ्री कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है. इस योजना में दो प्रमुख कोर्सेज- 'ओ लेवल' (O Level) और 'सीसीसी' (CCC) शामिल हैं. यह स्कीम न केवल युवाओं को बिना किसी फीस के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जोड़ेगी, बल्कि उन्हें पैसों की तंगी के कारण शिक्षा से वंचित होने से भी बचाएगी. यह एक ऐसा मंच है जहां युवा अपनी डिजिटल साक्षरता बढ़ा कर अपने सपनों को एक नई उड़ान दे सकते हैं और रोजगार के नए अवसर तलाश सकते हैं. 

यूपी कंप्यूटर ट्रेनिंग स्कीम- योग्यता, लाभ और आवेदन की पूरी जानकारी

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 'उत्तर प्रदेश कंप्यूटर ट्रेनिंग स्कीम' राज्य के बेरोजगार युवाओं को मुफ्त कंप्यूटर शिक्षा प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाने की एक महत्वपूर्ण योजना है. यह योजना डिजिटल युग की जरूरतों को पूरा करने और युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने पर केंद्रित है. 

यह भी पढ़ें...

कौन से कोर्सेज शामिल हैं और उनके लाभ?

यह योजना दो लोकप्रिय कंप्यूटर कोर्सेज को कवर करती है-

'ओ' लेवल (O Level) कंप्यूटर प्रशिक्षण: इसकी अवधि 1 माह है. इस कोर्स के लिए पात्र छात्रों को तीन चरणों में प्रति छात्र अधिकतम ₹15,000/- तक की राशि प्रदान की जाती है. 

'सीसीसी' (CCC) कंप्यूटर प्रशिक्षण: इसकी अवधि 3 माह है. इस कोर्स के तहत प्रति छात्र को अधिकतम ₹3,500/- तक की राशि दी जाती है. 

यह राशि सीधे संबंधित संस्थान को दी जाती है ताकि छात्र को कोई शुल्क न देना पड़े.

योजना के लिए पात्रता मानदंड:

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा-

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए.
  • इंटरमीडिएट परीक्षा (10+2) उत्तीर्ण बेरोजगार युवक/युवती इसके लिए पात्र हैं. 
  • अभिभावकों/संरक्षकों की वार्षिक आय ₹1,00,000/- (एक लाख रुपये) या उससे कम होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: यूपी के घरों में बायोगैस यूनिट लगाना आसान, आपको देने होंगे सिर्फ 3990 रुपये! पूरी स्कीम जान लीजिए

आवेदन के लिए दिशा-निर्देश और महत्वपूर्ण शर्तें-

चयन प्रक्रिया: छात्रों का चयन उनकी इंटरमीडिएट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर जिला-वार लक्ष्य के अनुसार किया जाएगा. शेष आवेदकों को प्रतीक्षा सूची में रखा जाएगा.

संस्थान आवंटन: आवेदकों को जिले में चयनित संस्थानों में दी गई ऑनलाइन वरीयताओं के आधार पर और निर्धारित संस्था-वार लक्ष्य के अनुसार संस्थान आवंटित किए जाएंगे.

अन्य योजनाओं का लाभ: जो आवेदक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित इस योजना के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें सरकार द्वारा संचालित अन्य किसी भी योजना (जैसे छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति) का लाभ नहीं मिल रहा होना चाहिए.

निःशुल्क प्रशिक्षण: चयनित विद्यार्थियों का NIELIT (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) में रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और संबंधित संस्थान द्वारा उन्हें निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण शुल्क पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा लागू मानकों के अनुसार संबंधित संस्थान को दिया जाएगा. विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन और ट्रेनिंग के लिए संस्थान को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा.

परीक्षा शुल्क: NIELIT द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा का शुल्क छात्रों को स्वयं ऑनलाइन मोड में NIELIT को भुगतान करना होगा.

प्रशिक्षण छोड़ना: यदि कोई छात्र उचित कारण के बिना प्रशिक्षण पूर्ण होने से पहले छोड़ देता है, तो उसे सरकार को रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी और वह भविष्य में इस योजना के लिए पात्र नहीं होगा.

उपस्थिति: प्रशिक्षण सत्र के दौरान 75% बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य है. यदि कोई छात्र बिना किसी उचित कारण/सूचना के लगातार 15 दिन या उससे अधिक अनुपस्थित रहता है, तो उसकी जगह प्रतीक्षा सूची से किसी अन्य अभ्यर्थी को चयनित किया जाएगा. ऐसी स्थिति में पूर्व छात्र किसी प्रकार का दावा नहीं कर सकेगा.

केवल एक बार लाभ: एक छात्र को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित 'ओ' लेवल/ 'सीसीसी' कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना का लाभ केवल एक बार ही मिलेगा. 'सीसीसी' कंप्यूटर प्रशिक्षण पास करने के बाद छात्र अगले वित्तीय वर्ष में 'ओ' लेवल कोर्स के लिए पात्र होगा, लेकिन एक बार योजना का लाभ लेने के बाद, वह दोबारा 'ओ' लेवल / 'सीसीसी' के लिए चयनित नहीं होगा.

आवेदन प्रक्रिया (Application Process):

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है-

  • सबसे पहले, आपको आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा.
  • छात्र को पंजीकरण हेतु अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी (OTP) को सत्यापन हेतु उचित बॉक्स में दर्ज करना होगा.
  • छात्र को मोबाइल नंबर पर प्राप्त यूजरनेम (Username) और पासवर्ड (Password) से लॉग इन करना होगा.
  • लॉगिन के बाद यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉग इन करना होगा.
  • लॉगिन करने के बाद, प्रशिक्षार्थी को उपयुक्त कॉलम में अपनी जानकारी भरनी होगी और आवश्यक दस्तावेज (आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, इंटरमीडिएट मार्कशीट, स्व-फोटो आदि) अपलोड करने होंगे.
  • जानकारी सहेजने के बाद, छात्र को आवेदन को 'फाइनल लॉक' करना होगा.
  • अंत में, आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सभी संलग्नकों के साथ संबंधित जनपद के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा.

आवश्यक दस्तावेज (Documents Required):

  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • इंटरमीडिएट मार्कशीट
  • आवेदक की स्व-फोटोग्राफ

ये भी पढ़ें: यूपी के क्लास 6 से 12वीं के बच्चे इस 15 घंटे के मॉड्यूल वाली AI स्कीम का उठाएंगे फायदा तो आसानी से मिलेगी जॉब! फुल डिटेल जानिए

    follow whatsapp