यूपी के घरों में बायोगैस यूनिट लगाना आसान, आपको देने होंगे सिर्फ 3990 रुपये! पूरी स्कीम जान लीजिए
Biogas Plants in UP: यूपी सरकार ग्राम-ऊर्जा मॉडल के तहत प्रदेश के गांवों में घरेलू बायोगैस यूनिटों की स्थापना शुरू की जा रही है. इस योजना के पहले चरण के लिए अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर और गोंडा को चयनित किया गया है.
ADVERTISEMENT

Biogas Plants in UP: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सूबे के किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है. आपको बता दें कि अब यूपी सरकार ग्राम-ऊर्जा मॉडल के तहत प्रदेश के गांवों में घरेलू बायोगैस यूनिटों की स्थापना शुरू की जा रही है. बायोगैस यूनिटों के लगने से किसान के जेब का खर्च बचेगा और साथ में जैविक खाद उत्पादन और पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा. हमारे सहयोगी किसान Tak के नवीन लाल सूरी की रिपोर्ट के अनुसार, इस योजना के पहले चरण के लिए अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर और गोंडा को चयनित किया गया है. इन चारों जिलों में कुल 2250 घरेलू बायोगैस यूनिटें स्थापित की जाएंगी. बताया जा रहा है कि अगर यह पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा तो आने वाले चार सालों में करीब 2.5 लाख घरों तक बायोगैस यूनिटें लगाई जाएंगी. इस योजना को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से औपचारिक स्वीकृति भी मिल चुकी है.









