नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के करीबी लखपत सिंह कटारिया की गोली मारकर हत्या! कौन थे ये?
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के करीबी साथी लखपत सिंह कटारिया की दिल्ली के मालवीय नगर में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या. चंद्रशेखर आजाद ने दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की.
ADVERTISEMENT

भीम आर्मी के संस्थापक, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मुखिया और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बताया है कि उनके करीबी साथी लखपत सिंह कटारिया की दिल्ली में हत्या कर दी गई है. चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि लखपत सिंह कटारिया को बेरहमी से पहले पीटा और अधमरा हो जाने पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. नगीना सांसद ने दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
चंद्रशेखर ने X पर लिखा, "आज दिल्ली में बहुजन समाज की बुलंद आवाज और मेरे बेहद करीबी साथी भाई लखपत सिंह कटारिया जी की बेरहमी से पहले पीटा और अधमरा हो जाने पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना बेहद दुखद और दण्डनीय है. देश की राजधानी में यह हत्या रात के अंधेरे में नहीं, बल्कि दिन के उजाले में सुबह लगभग 9:30 बजे के आसपास हुई है, जो क़ानून-व्यवस्था के ऊपर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है. हम दिल्ली पुलिस से मांग करते हैं कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें जल्द से जल्द सज़ा मिल सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिले."
क्या है मामला?
यह मामला साउथ दिल्ली के मालवीय नगर थाना क्षेत्र के बेगमपुर इलाके का है. शुक्रवार सुबह विजय मंडल पार्क के पास दिनदहाड़े फायरिंग की घटना सामने आई. पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब 9 बजकर 53 मिनट पर कंट्रोल रूम को कॉल मिली कि पार्क के पास गोली चली है और एक शख्स घायल है. शख्स की पहचान लखपत सिंह कटारिया के रूप में सामने आई.
यह भी पढ़ें...
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो अज्ञात हमलावर बाइक पर आए और उन्होंने अचानक लखपत सिंह पर गोलियां चला दीं. गोली लगते ही घायल को स्थानीय लोगों ने तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
विजय मंडल पार्क के सुरक्षा गार्ड ने कहा कि कटारिया रोजाना सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए आते थे. आज सुबह अचानक उन पर हमला हो गया. उनके ऊपर एक के बाद एक कई गोलियां चलाई गईं. जानकारी के मुताबिक, हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. पुलिस ने घटनास्थल से खोखे बरामद किए हैं. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: सरकार के जाति वाले फैसले से घट जाएंगी BJP और साथियों की सीटें! संजय निषाद ने दिया विस्फोटक बयान