लखीमपुर खीरी केस: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा- जल्द से जल्द चार्ज फ्रेम होगा

अभिषेक मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लखीमपुर खीरी में दलित बहनों से दुष्कर्म और हत्या के मामले पर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि महिला संबंधी अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति है. पोस्टमार्टम की कार्यवाही पूरी हो चुकी है. शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंपा जा चुका है. प्रशांत कुमार ने कहा कि परिजन की तरफ से अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस मामले में शासन की तरफ से जल्द चार्ज फ्रेम करने के आदेश हैं.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि छह अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है जिसमें एक व्यक्ति पुलिस मुठभेड़ में घायल है. इस मामले में तुरंत कार्रवाई हुई. अभियुक्तों के विरुद्ध चार्ज फ्रेम करके कनविक्शन की कोशिश होगी.

सबसे अपील है कि इस तरह के संवेदनशील मामलों में पीड़िता की गरिमा का ध्यान रखते हुए बयानबाजी से बचा जाए. इस मामले में वादी और वादिनी का हित सबसे महत्वपूर्ण है, जिसे देखकर पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसमें पीड़िता से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया गया, उसके बाद गला घोंटकर पेड़ से लटकाया गया. पुलिस इसकी संवेदनशीलता को समझते हुए कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के निघासन क्षेत्र में बुधवार शाम घर से करीब 2 किमी दूर गन्ने के खेत में दो सगी नाबालिग बहनों के शव पेड़ पर फंदे से लटके मिले. दोनों लड़कियां दलित समुदाय की थीं. इस घटना को लेकर गुरुवार सुबह लखीमपुर खीरी प्रशासन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान एसपी संजीव सुमन ने वारदात का खुलासा करने का दावा किया है.

लखीमपुर खीरी: दलित बहनों को अगवा कर दरिंदगी? पेड़ से लटकी मिलीं, जानिए कब क्या हुआ?

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT