ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के दावों के बीच केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, जानें क्या कहा
वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे के तीसरे दिन हिंदू पक्ष की तरफ से बड़ा दावा सामने आया है. हिंदू पक्ष के वकील हरिशंकर…
ADVERTISEMENT
वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे के तीसरे दिन हिंदू पक्ष की तरफ से बड़ा दावा सामने आया है. हिंदू पक्ष के वकील हरिशंकर जैन की ओर से ज्ञानवापी में वजु की जगह/कुएं में शिवलिंग होने का बड़ा दावा किया गया है. इसके बाद स्थानीय अदालत ने उस स्थान को सील करने का आदेश दिय है, जहां कथित तौर पर शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है. इस पूरे मामले पर अब योगी सरकार के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान सामने आया है.
केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ज्ञानवापी में बाबा महादेव के प्रकटीकरण ने देश की सनातन हिंदू परंपरा को एक पौराणिक संदेश दिया है.’ उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘”सत्य” को आप कितना भी छुपा लीजिये, लेकिन एक दिन सामने आ ही जाता है क्योंकि “सत्य ही शिव” है. बाबा की जय, हर हर महादेव.’
आपको बता दें कि वाराणसी में सोमवार को लगातार तीसरे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे-वीडियोग्राफी कार्य संपन्न हुआ. तीसरे दिन परिसर में सर्वे खत्म कर बाहर निकले हिंदू पक्ष के वकील ने वजुखाने के पास कुएं में शिवलिंग मिलने का दावा कर दिया. इसके बाद वह इस मामले को लेकर कोर्ट पहुंच गए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
हिंदू पक्ष की तरफ से कोर्ट से अपील की गई कि, ‘16.5.2022 को कमीशन की कार्रवाई के दौरान मस्जिद कॉम्प्लेक्स के अंदर शिवलिंग पाया गया है. यह बहुत ही महत्वपूर्ण साक्ष्य है, इसलिए सीआरपीएफ कमांडेंट को आदेशित किया जाए कि वह इसे सील कर दें. वाराणसी के डीएम को आदेशित किया जाए कि वह वहां मुसलमानों का प्रवेश वर्जित कर दें. मात्र 20 मुसलमानों को नमाज अदा करने की इजाजत दी जाए और उन्हें वजू करने से भी रोक दिया जाए.’
इस अपील पर सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रवि कुमार दिवाकर ने आदेश देते हुए कहा, “वाराणसी के डीएम को आदेशित किया जाता है कि जिस स्थान पर शिवलिंग मिला है, उस स्थान को तत्काल प्रभाव से सील कर दें और सील किए गए स्थान पर किसी भी व्यक्ति के प्रवेश को वर्जित किया जाता है.”
हालांकि इस पूरे मामले में मुस्लिम पक्ष ने अलग दावा किया है. मुस्लिम पक्ष के वकील ने कहा, “शिवलिंग नहीं मिला है. सर्वे की कार्रवाई खत्म हो गई है. यह अदालत तय करेगी कि शिवलिंग मिला है या नहीं. प्रतिवादी पक्ष ने कमीशन की कार्रवाई का पूरा सहयोग किया.”
ADVERTISEMENT
‘बाबा मिल गए’, ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने का दावा, हिंदू पक्ष ने बताया- कैसा है आकार
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT