UP में ड्रोन कैमरे-सीसीटीवी की निगरानी में होगी कांवड़ यात्रा, ऐसी होगी सुरक्षा व्यवस्था
सावन का महीना शुरू होते ही कांवड़ यात्रा पर शुरू हो चुकी है. ऐसे में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने यूपी तक को…
ADVERTISEMENT

सावन का महीना शुरू होते ही कांवड़ यात्रा पर शुरू हो चुकी है. ऐसे में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने यूपी तक को बताया कि कावड़ यात्रा के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं. डीजे की ध्वनि को लेकर उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश के मुताबिक ही डीजे बजाया जाए. कांवड़ यात्रा वाले रास्तों पर ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी. गौरतलब है कि कांवड़ यात्रा और दूसरे पर्व शुरू होने से पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के आला अधिकारियों के साथ मीटिंग कर लॉ एंड ऑर्डर को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे. बैठक में सीएम योगी ने साफ कहा कि कांवड़ यात्रा में कांवड़िए एक निश्चित वॉल्यूम पर भगवान शिव के गाने बजा सकेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि इसे संवाद बनाकर यह सुनिश्चित करेंगे, प्रतिबंधित नहीं करेंगे.









