यूपी के कानपुर में दबंगों ने एक युवक की सरेआम पिटाई कर दी. दबंगों द्वारा युवक को पीटने की घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. घटना कानपुर के नवाबगंज का, जहां दबंगों ने युवक को दौड़ा कर पीटा. वीडियो में देखा जा सकता है कि दबंग युवक को सड़क पर बुरी तरह पीट रहे हैं. पीड़ित युवक का नाम सौरव है, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पीड़ित ने तहरीर के आधार पर FIR दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. यहां पढ़ें ऐसी ही खबर