‘अकेले हूं चाय पीने आओ, तुम्हें खा थोड़ी जाऊंगा’, रात में 3 बजे दारोगा ने लड़की को भेजा मैसेज

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से खाकी को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक दारोगा ने एक लड़की को रात 3:00 बजे व्हाट्सएप पर मैसेज भेज उसे अपने घर बुलाया और कहा, “मैं घर पर अकेले हूं, एक कप चाय पी लो आकर, मैं तुम्हें थोड़ी खा जाऊंगा.”

जब यह चैट सामने आई तब से दारोगा उल्टा लड़की की मां को फोन करके कथित तौर पर धमका रहा है. दारोगा ने लड़की से मां कहा कि तेरी लड़की गलत है, मैं उसकी जिंदगी बर्बाद कर दूंगा. हालांकि, मामले में पुलिस कमिश्नर ने आरोपी दारोगा के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.

क्या है पूरा मामला?

कानपुर के रतनलाल नगर में 2 दिन पहले शादी समारोह में वेटर का काम करने वाले एक युवक के साथमोहल्ले के कुछ लोगों ने मारपीट की और उसे रास्ते से उठा ले गए. इस मामले की शिकायत युवक की भांजी ने रतनलाल नगर चौकी के इंचार्ज शुभम सिंह को फोन करके जानकारी दी. इसपर दारोगा ने कहा कि मैं कैसे पहुंचा दूंगा, तुम्हारे मामा गायब हो गए हैं तो लड़की ने उनको व्हाट्सएप पर फोटो भी भेज दी.

दारोगा ने रात 3:00 बजे लड़की को व्हाट्सएप पर चैट मैसेज भेजा. उन्होंने कहा कि मैं घर पर अकेले हूं, तुम मेरे घर पर आ जाओ. तो इसपर लड़की ने कहा कि मेरे घर के सब लोग सो रहे हैं, यह ठीक नहीं है. फिर दारोगा ने कहा कि एक कप चाय पी लेना तब लड़की ने कहा कि नहीं, अच्छी बात नहीं है, मैं नहीं आ सकती, तो दारोगा ने आगे कहा कि मैं तुमको खा थोड़ी जाऊंगा.

इसके आगे दारोगा ने कहा कि तुम (लड़की) आ जाओ मेरे घर, पर मेरे मोहल्ले में सब लोग सो गए हैं. अब तो नींद भी नहीं आ रही है, तुम यहीं आ जाओ, कमरे पर आओ, बात करते हैं, मेरे यहां कोई नहीं है. बस तुमसे बात करने का मन है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसके जवाब में लड़की ने कहा कि आप कैसी बातें कर रहे हैं, तो दारोगा यह भी सफाई देने लगे कि तुम कुछ गलत मत सोचो. मामले में पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने एडीसीपी अंकिता शर्मा को सौंपी.

इस मामले में एडीसीपी अंकिता शर्मा ने कहा कि प्रथम दृष्टया दारोगा का चैट अभद्र पाया गया है. उसे सस्पेंड करके जांच शुरू कर दी गई है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT