कानपुर: जलकर मरने वाली महिला के बेटे से वीडियो कॉल पर बोले डिप्टी CM पाठक, ‘हम बहुत दुखी’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur Dehat News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में बुल्डोजर कार्रवाई के दौरान मां-बेटी की मौत मामले में एक तरफ राजनीति तेज हो गई है, तो वहीं दूसरी तरफ राज्य के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पीड़ित परिजनों से बातचीत की है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पीड़ित परिवार से वीडियो कॉल पर बात की है.

बता दें कि सोमवार को एक झोपड़ी को गिराने के लिए प्रशासन बुल्डोजर लेकर पहुंचा, लेकिन उसमें मौजूद मां-बेटी की परवाह तक नहीं की गई. झोपड़ी को बुल्डोजर से गिराया गया, फिर उसी वक्त झोपड़ी में आग लग गई और मां-बेटी की मौत हो गई.

वीडियो कॉल पर पीड़ित परिवार ने अपनी मांगों को लेकर डिप्टी सीएम के सामने बात रखी है, जिसको जिला प्रशासन और शासन स्तर पर जल्द से जल्द पूरा करने के लिए आश्वासन दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वीडियो कॉल पर ब्रजेश पाठक ने मृतक महिला के बेटे से कहा कि यह घटना बहुत दुखी करने वाली है.हम बहुत दुखी है. हम पूरी तरह से तुम्हारे साथ है.मामले में हम कार्रवाई कर रहे हैं. सभी जिम्मेदार लोगों पर FIR दर्ज हो गई है.

उन्होंने आगे महिला के बेटे से कहा कि तुम हमारे परिवार के सदस्य हो. ये लड़ाई हमारी है. हम तुम्हारे साथ खड़े हैं. पूरी सरकार तुम्हारे साथ खड़ी है. बिल्कुल भी मत घबराना. हम मामले में सख्त से सख्त से कार्रवाई करेंगे, जो भी दोषी हैं उन्हें बिल्कुल नहीं छोड़ेंगे.

ADVERTISEMENT

वहीं, डिप्टी सीएम से बातचीत के बाद परिवार अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गया है. पीड़ित परिवार ने खेती के लिए जमीन, मुआवजा, सरकारी नौकरी और सुरक्षा की मांग की थी, जिस पर जिला प्रशासन स्तर पर जो मांगों को माना जा सकता है उनको किया जाएगा और बाकी के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा .

क्या था पूरा मामला

बता दें कि सोमवार को कानपुर देहात के रूरा थाने के मड़ौली गांव में जो झोपड़ी गिराई गई. उसमें कृष्ण गोपाल दीक्षित अपने परिवार के साथ रहते थे. उनके खिलाफ अवैध कब्जे की शिकायत की गई थी. वही कब्जा हटाने प्रशासन की टीम बुलडोजर के साथ पहुंची थी. बताया जाता है कि दीक्षित और उनके परिवार का बुलडोजर दस्ते से कहासुनी हुई और फिर झोपड़े को गिरने से बचाने के लिए मां-बेटी ने खुद को उसमें बंद कर लिया.तभी प्रशासन ने झोपड़ी पर बुलडोजर चलवा दिया गया. इसी बीच, झोपड़ी में आग लग गई.

ADVERTISEMENT

इस घटना में कृष्ण गोपाल की पत्नी प्रमिला दीक्षित और उनकी 23 साल की बेटी जिंदा जल गई.वहीं, प्रशासन की कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने मौके पर जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को खदेड़ कर भगा दिया.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT