गाजियाबाद में कांवड़ रूट पर दुकान पर जूस में थूक और पेशाब मिलाकर बेचा जा रहा था? 'दिल्ली जूस कॉर्नर' का मालिक कौन
Ghaziabad News: गाजियाबाद में कांवड़ मार्ग पर 'दिल्ली जूस कॉर्नर' में थूक मिलाकर जूस परोसने का आरोप. दो युवक हिरासत में, हिंदू संगठनों में आक्रोश. खाद्य सुरक्षा विभाग ने सैंपल लिए, जांच जारी.
ADVERTISEMENT

Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र में सिहानी चुंगी चौकी के पास NH-58 पर स्थित 'दिल्ली जूस कॉर्नर' पर शनिवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब कुछ स्थानीय लोगों ने जूस में थूक मिलाकर परोसने का गंभीर आरोप लगाया. यह दुकान कांवड़ यात्रा मार्ग पर है, जहां सावन के महीने में लाखों श्रद्धालु गुजरते हैं. इस वजह से यह मामला और संवेदनशील हो गया. पुलिस ने फिलहाल दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
हिंदू संगठनों का आरोप: जानबूझकर रखा 'दिल्ली जूस कॉर्नर' नाम
स्थानीय लोगों ने दावा किया कि जूस में थूक और पेशाब जैसी आपत्तिजनक चीजें मिलाई जा रही थीं. जांच के दौरान दुकान में एक संदिग्ध पीले रंग की बोतल मिलने की बात भी कही गई. इस खबर के फैलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और दुकान के नाम और उसके संचालन पर सवाल उठाए. उनका आरोप है कि 'दिल्ली जूस कॉर्नर' नाम जानबूझकर भ्रम फैलाने और हिंदू श्रद्धालुओं को निशाना बनाने के लिए रखा गया है और इसका संचालन मुस्लिम समुदाय के लोग कर रहे हैं.
अब जांच रिपोर्ट का है इंतजार
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला. दुकान पर काम कर रहे दो मुस्लिम युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. खाद्य सुरक्षा अधिकारी भावना अगरिया के नेतृत्व में टीम ने दुकान से जूस और अन्य संदिग्ध सामग्री के सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है. भावना अगरिया ने स्पष्ट किया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें...
एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि शुरुआती जांच में जूस की गुणवत्ता और सामग्री में गंभीर अनियमितताएं मिली हैं. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और चेतावनी दी है कि अफवाह फैलाने या सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: ख्वाजा शमशुज्जमा ने प्रिंस राठौर बन लखनऊ की युवती संग भद्दा खेल खेला