जालौन: BJP के नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में आपस में ही भिड़ीं महिलाएं, अब सामने आई ये कहानी

अलीम सिद्दीकी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में बीजेपी की कुछ महिला कार्यकर्ताएं आपस में ही भिड़ गईं. बीच सड़क उनके बीच मारपीट हो गई. महिला कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जालौन के कालपी कस्बे के अंतर्गत आने वाले राम वाटिका गेस्ट हाउस के बाहर का वीडियो बताया जा रहा है. यह जंग तब हुए जब बीजेपी की जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित द्वारा नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को केंद्र सरकार द्वारा विशेष सत्र में पास कराए गए महिला आरक्षण बिल (अब कानून) पर महिलाओं को अवगत कराना था.

सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री जालौन सांसद भानु प्रताप वर्मा पहुंचे थे, मगर इस कार्यक्रम में पहुंचीं भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के बीच विवाद होने लगा. कार्यक्रम के दौरान कहासुनी हुई, लेकिन कर्यक्रम समाप्त होने के बाद यह विवाद मारपीट में तब्दील हो गया और जंग का अखाड़ा बन गया.

महिलाएं गेस्ट हाउस के बाहर आकर बीच सड़क पर एक-दूसरे के साथ हाथापाई करने लगीं. इस दौरान उनके बीच जमकर मारपीट हुई. घटना को देख मौके पर पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने महिलाओं को हटाने का प्रयास किया, मगर वह एक-दूसरे के साथ हाथपाई और बाल खींचती रहीं.

इसी दौरान भाजपा महिला मोर्चा की महिलाओं के साथ आया एक पुरुष ने ही महिलाओं को ही पीट दिया. मारपीट का वीडियो वहां मौजूद कुछ लोगों ने बनाकर वायरल कर दिया, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने मारपीट करने वाली महिलाओं को अलग कराते नजर आ रहे हैं. काफी देर की मशक्कत के बाद सबको अलग-अलग किया गया, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जिलाध्यक्ष ने क्या बताया?

वहीं, इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने बताया कि मीडिया के माध्यम से मामला मेरे संज्ञान में आया है. दोनों महिलाओं को बुलाया गया है, जांच कमेटी बनाकर उनसे उनसे बात की जाएगी, जो भी दोषी होगा उस पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी, जो महिलाएं आपस मे लड़ी हैं, उसमें एक महिला पदाधिकारी है, जबकि दूसरी साधारण सदस्य है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT