UP में 15 जुलाई तक जमकर होगी बारिश, देखें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम

यूपी तक

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में मॉनसून अपने चरम पर है. इन दिनों सूबे में जमकर बारिश हो रही है. बारिश के कारण प्रदेश में…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में मॉनसून अपने चरम पर है. इन दिनों सूबे में जमकर बारिश हो रही है. बारिश के कारण प्रदेश में कई जगह लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो कुछ इलाकों के लोग मॉनसून एन्जॉय भी कर रहे हैं. मगर इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने बारिश को लेकर नई संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, 12 से 15 जुलाई के बीच भारी से लेकर बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं. इसके चलते मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में आज वज्रपात की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, 12 और 13 जुलाई को यूपी के फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज,सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास इलाकों में वज्रपात होने की संभावना है.

यहां होगी भारी से बहुत भारी बारिश

वहीं, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें...

इन जिलों में होगी भारी बारिश

देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बाराबंकी, अयोध्या, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में भारी बारिश के अनुमान जताया गया है.

क्या होता है येलो-ऑरेंज अलर्ट?

येलो अलर्ट का मतलब होता है कि लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. आपको अपने इलाके में मौसम पर नजर रखना होता है. इसमें लोगों को तुरंत खतरा नहीं होता है, मगर मौसम विभाग की तरफ से सर्तक रहने की सलाह दी जाती है.

ऑरेंज अलर्ट तब जारी किया जाता है जब मौसम बेहद खराब होने की संभावना रहती है. लोगों को तैयार रहने का संकेत दिया जाता है. इसमें लोगों को काफी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.

    follow whatsapp