यूपी में होटल बनाना होगा आसान, पर्यटकों-यात्रियों के लिए अब बढ़ेंगे 2.1 लाख कमरे
उत्तर प्रदेश में बढ़ती पर्यटकों की आमद को देखते हुए अब होटल व्यवसाय में नए नियम देखने को मिलेंगे. अब यूपी में होटल बनाना आसान होगा.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में बढ़ती पर्यटकों की आमद को देखते हुए अब होटल व्यवसाय में नए नियम देखने को मिलेंगे. अब यूपी में होटल बनाना आसान होगा. योगी सरकार ने होटल निर्माण के लिए ज़मीन का उपयोग आसान करने के लिए नियमों में बदलाव कर दिए हैं, जिससे छोटे जिलों में और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी होटल और लॉज की संख्या बढ़ेगी और पर्यटकों को आरामदेह यात्रा की सुविधा मिलेगी. अब होटल निर्माण के कई नियमों को बदलते हुए नए नियम जारी कर दिए गए हैं.









