स्वदेश दर्शन योजना: रामलला-काशी विश्वनाथ के करें दर्शन, जानें किराया और बुकिंग की डिटेल्स

उदय गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद पर्यटकों की भारी तादाद इन स्थानों पर भ्रमण के लिए पहुंच रही है. इसको देखते हुए आईआरसीटीसी इन स्थानों के भ्रमण के लिए पूर्व में कई ट्रिप आयोजित कर चुकी है. वहीं, अब आईआरसीटीसी ने एक बार फिर अयोध्या, वाराणसी और गंगासागर के साथ-साथ जगन्नाथ पुरी के दर्शन कराने की योजना बनाई है.

बता दें कि गर्मी की छुट्टियों में अगर आप काशी विश्वनाथ, रामलला और संकट मोचन सहित जगन्नाथ पुरी के दर्शन करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी ने आपके लिए स्वदेश दर्शन योजना के तहत एक पैकेज लॉन्च किया है. आगामी 23 अप्रैल से शुरू होने वाली इस यात्रा की बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है. आईआरसीटीसी के अनुसार आगरा, मथुरा, टूण्डला, फिरोजाबाद, ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना, झांसी, जालौन और उरई क्षेत्र के यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए यह पैकेज लॉन्च किया गया है.

स्वदेश दर्शन ट्रेन में तीर्थयात्रियों के लिये नॉन एसी ट्रेन के साथ साथ एसी ट्रेन की सुविघा भी उपलब्ध कराई गई है. आईआरसीटीसी के अनुसार, आगरा और बुंदेलखंड क्षेत्र के छात्रों के लिए अयोध्या में रामलला के दर्शन के साथ काशी विश्वनाथ कॉरिडोर देखने का सुनहरा मौका और गंगासागर से होते हुए जगन्नाथ पुरी तक की यात्रा की योजना तैयार कर ली गई है. यह यात्रा दिनांक 23/4/22 से 1/5/22 तक संचालित की जा रही है.

इन स्थानों के होंगे दर्शन-

इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी), बैद्यनाथ मन्दिर (जसीडीह), गंगासागर, काली मंदिर (कोलकाता), पुरी में जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क मंदिर, आदि धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे. यात्रा के दौरान पर्यटकों की हर सुविधा का ध्यान रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जानिए किराया और मिलने वाली सुविधाओं की डिटेल-

इस यात्रा का पैकेज 8 रात्रि और 9 दिन का हैै. इस पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 3 एसी क्लास का मा 23830 रुपये और नॉन एसी क्लास का मा़त्र 16700 रुपये है. इस यात्रा पैकेज में ट्रेन में एसी और नॉन एसी सुविधा उपलबध कराई जाएगी. अन्य सुविधाएं सामान्य श्रेणी की रहेंगी. इस ट्रेन में बैठने की सुविधा आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर और लखनऊ से उपलब्ध है.

इस पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर-रात्रि का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा नॉन एसी बसों द्वारा और नॉन एसी धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था इत्यादि सम्मिलित हैं. स्वदेश दर्शन यात्रा के दौरान हाइजिन के हाई स्टैंडर्ड रखे जाऐंगे और कोविड सेफ्टी प्रोटेकॉल के विभिन्न उपायों का अनुपालन करते हुऐ यात्रा सम्पन्न कराई जाएगी.

ऐसे करें बुकिंग-

आईआरसीटीसी लखनऊ क्षेत्र के मुख्य प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा के मुताबिक, इच्छुक व्यक्ति पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय में सम्पर्क कर और आईआरसीटीसी की बेवसाइट www. irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं.अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है.

ADVERTISEMENT

  • लखनऊ- 8287930908/8287930909/82879309022/8287930916

  • आगरा-8595924271

  • ADVERTISEMENT

  • झांसी- 8287930933/8595924300

  • ग्वालियर-8595924299

  • PM की मां के वजन के बराबर सोना मिला दान में! स्वर्णिम हुआ काशी विश्वनाथ मंदिर का गर्भगृह

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT