होटल में लड़की से शारीरिक संबंध बनाने के आरोप लगे तो IPL क्रिकेटर विपराज ने भी किया केस, पूरी कहानी जानिए
आईपीएल में दिल्ली टीम से जुड़े क्रिकेटर विपराज निगम मुश्किलों में हैं. उन्होंने ऋचा पुरोहित नाम की युवती पर धमकियां देने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. जबकि एक पत्रकार ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मामला अब पुलिस जांच के दायरे में है.
ADVERTISEMENT

आईपीएल में दिल्ली की टीम से जुड़े क्रिकेटर विपराज निगम इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं. उन्होंने ऋचा पुरोहित नामक एक युवती पर धमकी भरे कॉल और मैसेज भेजने का आरोप लगाया है. विपराज ने बाराबंकी कोतवाली नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराकर युवती के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं, दूसरी तरफ X (पहले ट्विटर) पर तनु बाल्यान नाम की एक पत्रकार ने दावा किया है कि उनकी ऋचा पुरोहित से बात हुई है. तनु बाल्यान का दावा है कि विपराज ने ऋचा को पहले दोस्त बनाया, फिर शादी का झांसा दिया और नोएडा के एक होटल में शारारिक संबंध बनाकर मारपीट की.
लगातार मिल रहीं धमकियां: विपराज निगम का आरोप
विपराज निगम ने जो एफआईआर दर्ज कराई है उसमें उन्होंने बताया है कि सितंबर 2025 से उन्हें ऋचा पुरोहित नाम की महिला के फोन नंबर से लगातार धमकी भरे कॉल और मैसेज मिल रहे हैं. जब उन्होंने उसका नंबर ब्लॉक किया, तो उसी महिला ने कई अंतरराष्ट्रीय नंबरों से संपर्क करना शुरू कर दिया. विपराज का आरोप है कि युवती उन्हें झूठे मामलों में फंसाने और सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो डालकर बदनाम करने की धमकी दे रही है. उन्होंने कहा कि अब धमकियां उनके परिवार और परिचितों तक पहुंच गई हैं, जिससे वे मानसिक रूप से परेशान हैं. साथ ही उन्होंने पुलिस से अपील की है कि ऋचा के खिलाफ सख्त करवाई की जाए.
पत्रकार तनु बाल्यान का क्या है दावा?
पत्रकार तनु बल्यान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दावा किया है कि विपराज निगम ने ऋचा नाम की महिला को दोस्त बनाकर शादी का झांसा दिया और नोएडा के एक होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. आरोप है कि विपराज ने युवती के साथ मारपीट की और बंदूक की नोक पर वीडियो भी बनवाई. तनु बाल्यान का कहना है कि ऋचा उनसे फोन पर बात कर चुकी है और नोएडा पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही है.











