UP के किसान नेता राकेश टिकैत के चेहरे पर बेंगलुरु में फेंकी गई स्याही, मारपीट भी हुई
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर कर्नाटक के बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान स्याही फेंकी…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर कर्नाटक के बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान स्याही फेंकी गई. राकेश टिकैत ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा- ‘हम प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे कि कुछ लोग आए और हमें माइक से पीटने लगे. यह कर्नाटक सरकार और पुलिस की विफलता है. यह एक साजिश थी और इसकी जांच होनी चाहिए’
बताया जा रहा है कि राकेश टिकैत बेंगलुरु में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे. उनका कहना है कि अचानक वहां कुछ लोग आए और किसान नेता राकेश टिकैत पर स्याही फेंक दी. वहां मौजूद पत्रकार अभी कुछ समझ पाते तभी वहां एक दूसरे पर कुर्सियां उछलने लगीं. प्रेस कांफ्रेंस में हुई इस घटना का विजुअल भी न्यूज एजेंसी ने जारी किया है.
विजुअल में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग मोदी…मोदी के नारे लगाते हुए कुर्सियां उठाकर वहां मौजूद लोगों पर फेंक रहे हैं. वहीं मंच पर किसान नेता राकेश टिकैत खड़े हैं और उनके मुंह पर काली स्याही पुती है. उन्हें कुछ लोग बचाने की कोशिश कर रहे हैं. जिस बड़े हॉल में प्रेस कांफ्रेंस किया जा रहा है वहां महिलाओं के भी चीखने की आवाजें आ रही हैं. उस हॉल में मारपीट हो रही है जिससे अफरा-तफरी का माहौल है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मुजफ्फरनगर: महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- फिर बड़े आंदोलन की करनी है तैयारी
ADVERTISEMENT