यशस्वी भव: अंग्रेजों पर कहर बनकर टूटा यूपी का छोरा, बैजबॉल स्टाइल में शतक पूरा कर इस खास क्लब में शामिल
उत्तर प्रदेश के भदोही के रहने वाले यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया. आज उनकी बैंटिग का मुरीद पूरा देश हो गया.
ADVERTISEMENT
IND vs ENG 2nd Test : टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ़ दूसरे टेस्ट में बेहतरीन सेंचुरी ही नहीं जड़ी बल्कि 179 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उत्तर प्रदेश के भदोही के रहने वाले यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया. आज उनकी बैंटिग का मुरीद पूरा देश हो गया.
यशस्वी भवः
यशस्वी अभी भी क्रिज पर जमे हुए हैं. इंग्लैंड का कोई भी बॉलर इस युवा ओपनर के सामने टीक नहीं पाया. जायसवाल ने वाइज़ाग में भारत के लिए पारी की शुरुआत की. उन्होंने बेहतरीन छक्का मारकर अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 17 चौके और 5 छक्के भी जड़े. यशस्वी की सेंचुरी पर सचिन समेत कई क्रिकेटर्स ने रिएक्ट किया. सचिन ने यशस्वी की सेंचुरी सेलिब्रेट करते हुए तस्वीर डाल लिखा, 'यशस्वी भवः'
इस धाकड़ क्लब में हुए शामिल
बता दें कि जायसवाल ने मैच के पहले दिन 179 रन बनाए और किसी भी टेस्ट में पहले दिन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों के क्लब में शामिल हो गए. इस सूची में वह छठे स्थान पर हैं. शीर्ष पर वीरेंद्र सहवाग 228 रन के साथ हैं. वह 195 और 180 रन के साथ दूसरे और पांचवें स्थान पर भी हैं. वसीम जाफर 192 रन के साथ तीसरे और शिखर धवन 190 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों में वह संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. करुण नायर 232 रन के साथ पहले और सुनील गावस्कर 179 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पहला दिन युवा बल्लेबाज के नाम
पहली पारी में भारतीय टीम की शुरुआत सधी रही और कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े. इंग्लैंड ने टीम में एकमात्र तेज गेंदबाज एंडरसन और ऑफ स्पिनर जो रूट से शुरूआत कराई. एंडरसन ने पहले पांच ओवर में छह ही रन दिये. विकेट से मदद नहीं मिलने के बावजूद उन्होंने रोहित को खुलकर खेलने नहीं दिया. रोहित 18वें ओवर में आफ स्पिनर बशीर की गेंद पर लेग स्लिप में ओली पोप को कैच दे बैठे. गिल को एंडरसन ने दूसरे स्पैल में विकेट के पीछे लपकवाया. दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया 6 विकटों के नुकसान पर 336 रन बना लिए थे. वहीं क्रिज पर यशस्वी और अश्विन मौजूद हैं.
ADVERTISEMENT