भारत को G20 की मेजबानी मिलने का जश्न, एलईडी लाइटों से रोशन हुए आगरा के तीन स्मारक

अरविंद शर्मा

जी-20 की मेजबानी भारत को मिलने का जश्न देश में नजर आ रहा है. जी-20 की मेजबानी भारत को मिलने के जश्न में आगरा के…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

जी-20 की मेजबानी भारत को मिलने का जश्न देश में नजर आ रहा है.

जी-20 की मेजबानी भारत को मिलने के जश्न में आगरा के तीन स्मारकों को भी रात में रोशन किया गया है.

यह भी पढ़ें...

विश्व धरोहरों में शुमार आगरा किला, फतेहपुर सीकरी और मकबरे सिकंदरा को एलईडी लाइटों से जगमग किया गया.

आगरा किले पर रात के वक्त शानदार रोशनी नजर आई.

रोशनी से जगमग होने के बाद तीनों स्मारकों की खूबसूरती देखते ही बन रही है.

लाल किले के सामने से गुजरने वाले लोगों ने स्मारक के साथ सेल्फी ली.

लाइटिंग के साथ स्मारकों की सजावट पर्यटकों को खासा आकर्षित कर रही है.

यहां पढ़ें ऐसी खबर

    follow whatsapp