तेलंगाना में PM मोदी ने अंधविश्वास पर केसीआर को घेरते हुए यूपी के सीएम योगी की तरीफ कर दी
तेलंगाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. हालांकि इस तारीफ के बहाने उन्होंने तेलंगाना के सीएम…
ADVERTISEMENT
तेलंगाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. हालांकि इस तारीफ के बहाने उन्होंने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव पर जमकर हमला बोला.
दरअसल पीएम मोदी अंधविश्वास की चर्चा करते हुए सीएम योगी का एक वाकया शेयर किया और तेलंगाना की जनता से अपील करते हुए कहा कि अंधविश्वासी लोगों से तेलंगाना को बचाना है. दरअसल वो सीएम केसीआर की तरफ इशारा कर रहे थे.
तेलंगना की इस धरती से उत्तर प्रदेश के हमारे मुख्यमंत्री श्रीमान योगी आदित्यनाथ जी को बधाई देता हूं. वो तो संत परंपरा से हैं. उनके कपड़े और वेशभूषा देखकर कोई भी बात मान लेगा. उनके सामने आए कि फलानी जगह पर नहीं जाना चाहिए -ठिकाने जगह पर नहीं जाना चाहिए. योगी जी ने कहा कि वो विज्ञान में विश्वास करते हैं. वो चले गए और दोबारा मुख्यमंत्री भी बन गए. इस अंधविश्वास को इस प्रकार से तवज्जो देने वाले लोग तेलंगाना को उसके भविष्य को कभी संवार नहीं सकते हैं. ऐसे अंधविश्वासी लोगों से हमारे तेलंगाना को बचाना है.
प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ध्यान देने वाली बात है कि उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक मिथक जुड़ा था. ऐसा कहा जाता था कि यहां जो भी मुख्यमंत्री आता है वो अपना कार्यकाल पूरा नहीं करता है. यही नहीं ये भी दावे किए जाते थे कि ऐसे मुख्यमंत्री का दोबारा सत्ता में आना मुश्किल हो जाता है. इस मिथक की जानकारी जब सीएम योगी को हुई तो वो नोएडा के दौरे पर गए. इस दौरे के बार वो दोबारा सत्ता में आए और सीएम भी बने. कुल मिलकार योगी आदित्नाथ ने इस मिथक को तोड़ दिया था.
ध्यान देने वाली बात है कि उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक मिथक जुड़ा था. ऐसा कहा जाता था कि यहां जो भी मुख्यमंत्री आता है वो अपना कार्यकाल पूरा नहीं करता है. यही नहीं ये भी दावे किए जाते थे कि ऐसे मुख्यमंत्री का दोबारा सत्ता में आना मुश्किल हो जाता है. इस मिथक की जानकारी जब सीएम योगी को हुई तो वो नोएडा के दौरे पर गए. इस दौरे के बार वो दोबारा सत्ता में आए और सीएम भी बने. कुल मिलकार योगी आदित्नाथ ने इस मिथक को तोड़ दिया था.
Uttar Pradesh Budget 2022: CM योगी ने इसे सबसे बड़ा बजट बताया, रेवेन्यू बढ़ने की वजह भी बताई
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT