लेटेस्ट न्यूज़

फिरोजाबाद में पेड़ के नीचे ड्रिप लगाकर हो रहा इलाज, सरकारी हेल्थ सेंटर में डॉक्टर्स ही नहीं

सुधीर शर्मा

फिरोजाबाद में बुखार से पीड़ित मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है, सबसे खराब हालत ग्रामीण इलाकों की है. यहां मौजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

फिरोजाबाद में बुखार से पीड़ित मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है, सबसे खराब हालत ग्रामीण इलाकों की है. यहां मौजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या तो बंद पड़े हैं या उनमें डॉक्टर नहीं आ रहे हैं. मजबूरन लोगों को ज्यादा पैसे खर्च कर प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करवाना पड़ रहा है. जो लोग सक्षम नहीं हैं वो झोलाछाप डॉक्टर के पास इलाज कराने को मजबूर हैं. ऐसे हालात तब हैं जब सरकारों का दावा है कि कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए उन्होंने स्वास्थ्य से जुड़ीं तैयारियां चाक चौबंद कर ली हैं. फिरोजाबाद के हालात सरकार के दावों को झुठला रहे हैं. पढ़िए यूपी तक की ग्राउंड रिपोर्ट.

यह भी पढ़ें...