लेटेस्ट न्यूज़

बांदा में अयान और असद ने सतीश यादव को जमकर पीटा, पेट में चाकू घोंपा... वजह आपको चौंका देगी

Banda News: बांदा में असद और अयान नामक दो लड़कों ने सतीश यादव की जमकर पिटाई की. घटना की वजह आपको चौंका देगी.

ADVERTISEMENT

Banda Crime News
Banda Crime News
social share

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा में अयान और असद नाम के युवकों की सरेआम गुंडई देखने को मिली है. आरोप है कि दोनों दबंग युवकों ने महज रास्ते से हटने के लिए कहने पर सतीश यादव नमक युवक को ऐसी खौफनाक सजा दे दी जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. सतीश कभी इस सजा को जीवन भर नही भूल पाएगा. दबंग युवकों ने पहले तो जमकर मारपीट की. इसके बाद पेट में चाकू घोंपकर उसे बुरी हालत में कर दिया. परिजनों ने उसे जिला अस्पताल के भर्ती कराया है, जहां अब उसका इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें...