CNG Price Hike: IGL ने बढ़ाए सीएनजी के दाम, नोएडा-गाजियाबाद-हापुड़ में ये हैं नए भाव

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

CNG Price Hike: अगर आप नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ के इलाके में रहते हैं तो यह खबर आपको झटका दे सकती है. दरअसल, दिल्ली समेत आसपास के कई इलाकों में सीएनजी (CNG) की कीमतों में इजाफा हुआ है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सीएनजी की कीमत में एक रुपये प्रति किलोग्राम तक की बढ़ोतरी कर दी है. नई कीमत आज यानी 23 नवंबर से लागू हो चुकी हैं.

जानें क्या हैं नए रेट?

गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में जो सीएनजी 23 नवंबर से पहले 80.20/ KG मिल रही थी, वो अब 81.20/ KG मिलेगी. वहीं, ग्रेटर नोएडा में सीएनजी 80.20/ KG के रेट पर मिलगी. इसके अलावा, गाजियाबाद और हापुड़ में भी सीएनजी 80.20/ KG की दर पर मिलेगी.

गौरतलब है कि इससे पहले इसी साल अगस्त के महीने में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमतों में इजाफा किया था. आमतौर पर सीएनजी का इस्तेमाल गाड़ियों के फ्यूल के रूप में किया जाता है. इसके अलावा बिजली उत्पादन में भी इसका बड़े पैमाने पर यूज होता है. ऐसे में सीएनजी के दाम में इजाफे से पहले से महंगाई से परेशान आम लोगों की जेब पर और बोझ बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT