रंग से दिक्कत है तो मुस्लिम घर से न निकलें...होली को लेकर संभल CO अनुज चौधरी ने दिया विस्फोटक बयान

अभिनव माथुर

Sambhal News: संभल के सीओ अनुज चौधरी फिर एक बार अपने बयान के चलते चर्चा में हैं. हालिया अनुज चौधरी ने होली त्योहार और रमजान के दौरान पड़ने वाले जुमे को लेकर अपनी प्रतिक्रया दी है.

ADVERTISEMENT

CO Anuj Chaudhary
CO Anuj Chaudhary
social share
google news

Sambhal News: संभल के सीओ अनुज चौधरी फिर एक बार अपने बयान के चलते चर्चा में हैं. हालिया अनुज चौधरी ने होली त्योहार और रमजान के दौरान पड़ने वाले जुमे को लेकर अपनी प्रतिक्रया दी है. दरअसल, अनुज चौधरी ने कहा है कि जुमा साल में 52 बार आता है, जबकि होली साल में एक बार आती है. ऐसे में अगर किसी मुस्लिम समाज के व्यक्ति को होली के रंग से दिक्कत है तो वह अपने घर से बाहर न निकले. सीओ अनुज चौधरी का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल है. खबर में आगे जानिए उन्होंने क्या-क्या कहा?  

CO अनु चौधरी ने कहा, "मेरा सीधा साफ-साफ ये कहना है कि जुम्मा साल में बावन बार आता है, होली साल में एक बार आती है. मुस्लिम समुदाय में किसी को लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा...तो वो उस दिन ना निकले घर से. अगर निकले तो उसका इतना बड़ा दिल होना चाहिए कि भाई सब एक जैसे हैं. रंग तो रंग है. जिस तरह पूरे साल इंतजार करता है मुस्लिम पक्ष ईद का, इसी तरह से होली का भी इंतजार हिंदू पक्ष करता है. होली रंग डाल के, मिठाई खिला के, बुरा ना मानो होली है कहकर मनाई जाती है." 

उन्होंने आगे कहा, "ईद में भी लोग सेवईयां बनाते हैं, गले मिलते हैं. एक दुसरे के यहां जाते हैं. दोनों पक्ष हिंदू मुस्लिम आप एक दूसरे का सम्मान करें. अनावश्यक किसी पर रंग न डालें. अगर कोई हिंदू समाज का आदमी रंग से बच रहा है तो उसपर भी न डालें."

यह भी पढ़ें...

बकौल अनुज चौधरी अगर किसी को भी होली के रंग से दिक्कत है तो वह अपने घर पर रहे. ऐसे में शांति भी बनी रहेगी और मेसेज भी अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा कि संभल प्रशासन किसी भी पक्ष की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा.
 

    follow whatsapp