नेपाल में आया भूकंप तो झटके लखनऊ तक क्यों लगे? जान लीजिए इसकी वजह और सतर्क रहिए
लखनऊ समेत यूपी के कई क्षेत्रों में लोग देर रात अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग सहम गए. बता दें कि भूकंप की तीव्रता 6.4 थी.
ADVERTISEMENT
Lucknow News: बीते शुक्रवार देर रात नेपाल में आए भूकंप के झटकों से उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों की धरती भी कांपी है. उत्तर प्रदेश में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई क्षेत्रों में लोग देर रात अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग सहम गए. बता दें कि भूकंप की तीव्रता 6.4 थी.
अब एक सवाल आपके मन में भी आया होगा कि भूकंप का केंद्र नेपाल था तो इसके झटके लखनऊ में क्यों महसूस किए गए? दरअसल उत्तर प्रदेश की सीमा नेपाल की सीमा से मिलती है. लखनऊ से नेपाल की दूरी 360 किलोमीटर के करीब है. इस भूकंप का सेंटर लखनऊ से करीब 250 किलोमीटर दूर और 10 किलोमीटर की गहराई में नेपाल में था. इसलिए भूकंप के तेज झटके लखनऊ में भी महसूस हुए और कुछ देर के लिए लखनऊवासी भी डर गए.
भूकंप को देखते हुए अलर्ट जारी
बता दें कि देर रात आए तेज भूकंप को देखते हुए सरकार भी अलर्ट हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, एसडीआरएफ टीम को अलर्ट पर रखा गया है. सरकार द्वारा SDRF के जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. बिना इजाजत के कोई भी SDRF जवान छुट्टी पर नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
नुकसान की सूचना नहीं
बता दें कि यूपी के कई जिले नेपाल सीमा से सटे हुए हैं. लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर,सिद्धार्थनगर और महाराजगंज में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. राहत की बात ये रही कि अभी तक जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. इन जिलों का जिला प्रशासन लगातार हालातों पर नजर रख रहा है.
(आशीष और समर्थ के इनपुट के आधार पर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT