पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गाड़ी हुई खराब तो फंस जाएंगे आप! चढ़ने से पहले जानें ये बड़ी बात
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गाजीपुर के हैदरिया तक बने 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आज यानी मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी के…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गाजीपुर के हैदरिया तक बने 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आज यानी मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी के उद्घाटन के बाद आवागमन शुरू हो जाएगा. इसके शुरू होने से लखनऊ से बिहार (बक्सर) तक की दूरी महज 4 घंटे में पूरी हो जाएगी, लेकिन इस पर सफर करने वालों को अभी पूरी सुविधा मिलने का इंतजार करना होगा.
जानिए कौन-कौनसी यात्री सुविधाएं अभी एक्सप्रेसवे पर नहीं है उपलब्ध?
दरअसल, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तो बनकर तैयार हो गया है, लेकिन यात्रियों की बेसिक सुविधाएं अभी तैयार नहीं हुई हैं. यानी 341 किलोमीटर के सफर में ना तो आपको रास्ते में पेट्रोल पंप मिलेगा, ना ही टॉयलेट और अगर गाड़ी खराब हुई तो मोटर गैराज भी नहीं मिलेगा. फिलहाल, खाने-पीने की भी जरूरत की पूर्ति इस एक्सप्रेसवे पर नहीं है, लेकिन इन सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए तेजी से काम चल रहा है.
बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से गाजीपुर तक की यात्रा के लिए 100-100 किलोमीटर पर दो रेस्ट एरिया बनाए जा रहे हैं. इन रेस्ट एरिया में रेस्टोरेंट्स, पेट्रोल पंप, मोटर गैराज और दूसरी बेसिक यात्री सुविधाएं मिलेंगी, मगर इन सबके के बनने में अभी कई महीनों का वक्त लग सकता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से यूपी की जनता और बीजेपी का कितना फायदा? सड़क से सियासत को समझिए
ADVERTISEMENT