कुलदीप यादव…पाक टीम के लिए बस नाम ही काफी है, आंकड़ों की जुबानी देखें बड़ी कहानी

रजत कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

India vs Pakistan : साल 2019 के जून के महीने में कानपुर में गर्मी अपने चरम पर थी पर कुछ लोग एक चाय के दुकान पर पसीना पोंछते हुए टीवी से चिपके थे. और लोग टीवी से चिपकते भी क्यों ना, एक तो क्रिकेट वर्ल्ड कप और दूसरा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला. उस चाय की दुकान पर मैच देखते लोगों के चेहरे के सामने उस समय ज्यादा खुशी आ जाती जब मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर वो, कानपुर के एक खिलाड़ी को टीम इंडिया की नीली जर्सी में देखते. मुकाबला चल ही रहा था मैदान पर उस खिलाड़ी का कारनामा देख दुकान के लोग खुशी से झूम उठे. लोगों को झुमने पर मजबूर करने वाले उस खिलाड़ी का नाम था कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) .

पाक टीम के लिए अबूझ पहेली

उस मैच में कुलदीप यादव की एक गेंद पर पाक के धाकड़ बाबर आजम (Babar Azam) को क्लीन बोल्ड कर दिया था. बाबर इस गेंद पर बस खड़े के खड़े ही रह गए थे और गेंद उनके विकेट को ले उड़ी थी. कुलदीप की यह गेंद अच्‍छी ऊंचाई से ऑफ स्‍टंप के बाहर टप्‍पा खाने के बाद इतनी तेजी से टर्न हुई थी कि बाबर भौचक्‍के रह गए थे. कुलदीप यादव की वो गेंद अभी तक याद की जाती है. बाबर आजम चाहे कितने भी बड़े बल्लेबाज माने जाते हों, लेकिन कुलदीप यादव के सामने उनकी एक नहीं चलती. वहीं शनिवार को वर्ल्ड कप का मंच है और भारत-पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होने वाले हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

होगा ब्लॉकबस्टर मुकाबला

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर (शनिवार) को ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में निर्धारित है. इस महामुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, वहीं बाबर आजम के कंधों पर पाकिस्तान की जिम्मेदारी होगी.

पाक टीम के लिए बुरे सपने की तरह हैं कुलदीप

कुलदीप यादव और बाबर आजम का अब तक वनडे में तीन बार आमना सामना हुआ है. इसमें उन्होंने 34 बॉल का सामना कर केवल 18 रन ही बनाए हैं और दो बार बाबर आजम को आउट करने में कामयाबी ​हासिल की है. इन तीन में से एक बार युजवेंद्र चहल ने बाबर आजम को रन आउट कर दिया था. कुलदीप के ख़िलाफ़ बाबर का औसत केवल नौ और स्ट्राइक-रेट 53 का रहा है. फ़खर ज़मान को अगर मौक़ा मिलता है तो उनका प्रदर्शन भी कुलदीप के सामने बहुत अच्छा नहीं रहा है. वहीं अगर फखर जमां की बात की जाए तो उनका कुलदीप यादव से दो बार वनडे में आमना सामना हुआ है. यहां पर फखर जमां ने कुलदीप यादव की 27 बॉल पर 38 रन बनाए हैं और दोनों बार उनका विकेट कुलदीप यादव ने ही झटका है.

ADVERTISEMENT

टीम में वापसी की राह नहीं थी आसान

बता दें कि साल 2019 वर्ल्ड कप के बाद के साल कुलदीप यादव के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहे. करीब दो साल पहले कुलदीप यादव का अंतरराष्ट्रीय कैरियर खत्म होता दिख रहा था और आईपीएल में भी पूरे सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें मौका नहीं दिया. लेकिन पिछले साल कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने वापसी की और विश्व कप के लिये चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे. कुलदीप यादव को लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और अनुभवी आफ स्पिनर आर अश्विन पर तरजीह दी गई. आखिर कुलदीप ने 13 वनडे में 23 विकेट लेकर अपना दावा इस कदर पुख्ता जो किया था.

एशिया कप के हीरो

बता दें कि भारत के विश्व कप-2023 के शुरुआती मैच में कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. फिर, अफगानिस्तान के खिलाफ भी वो किफायती नजर आए. वही वर्ल्ड कप से पहले हुए एशिया कप में भी कुलदीप के फिरकी में सारी टीमें फंस कर रह गई थी. कुलदीप ने 5 मैचों में 9 विकेट झटके. उन्हें एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया. भारत ने श्रीलंका को फाइनल में हराकर खिताब जीत लिया.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT