लेटेस्ट न्यूज़

पति विकी ने स्कूल में आकर अपनी पत्नी को सभी के सामने डांट दिया, इसके बाद सहारनपुर में जो हुआ, जान चौंक जाएंगे

राहुल कुमार

UP News: यूपी के सहारनपुर में पति की डांट के बाद पत्नी ने जो कदम उठाया, उसने पुलिस को भी चौंका दिया.

ADVERTISEMENT

Saharanpur, Saharanpur news, Saharanpur police, Saharanpur viral news, Saharanpur crime, up news, सहारनपुर, सहारनपुर न्यूज, सहारनपुर पुलिस, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज
Saharanpur news
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक पति ने अपनी पत्नी को सबके सामने डांट दिया. इसके बाद पत्नी ने जो किया, उससे उसका पूरा ससुराल हिल गया. पति के द्वारा किए गए इस अपमान को पत्नी सहन नहीं कर पाई. उसने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया और वह नहर में कूद गई. राहत की बात ये रही कि मौके पर फौरन महिला पुलिसकर्मियों की टीम आ गई और युवती को बचा लिया.

युवती के इस कदम से उसके ससुराल वाले और मायके वाले हैरान रह गए. इसके बाद महिला की काउंसलिंग करवाई गई और ससुराल पक्ष के लोगों ने युवती को मनाया.

स्कूल में आकर पत्नी ने डांटा था

पूछताछ में महिला की पहचान दिव्या (बदला हुआ नाम) पत्नी विकी के तौर पर हुई है. पुलिस के मुताबिक, युवती का पति मजदूरी करता है और नशे का आदी है. युवती खुद एक निजी प्राइवेट स्कूल में नौकरी करती है. वह किसी तरह अपने परिवार और 2 बच्चों का पेट पालती है.

यह भी पढ़ें...

घटना के दिन उसका पति शराब पीकर स्कूल पहुंच गया और वहां सबके सामने उसके साथ बदसलूकी करने लगा. उसने सभी के सामने अपनी पत्नी की बेइज्जती की. इस अपमान और तनाव से टूट चुकी युवती ने घर जाने की जगह नहर का रुख कर लिया और नहर में कूद गई. मगर महिला पुलिसकर्मियों की सतर्कता से उसकी जान बच गई.

ससुराल वालों ने मनाया

मिली जानकारी के मुताबिक, युवती को फौरन थाने ले जाया गया. उसके ससुराल वाले भी मौके पर आ गए. ससुराल वालों ने युवकी को मनाया. पुलिस ने उसके मायके वालों को भी बुलाया और हर संभव मदद का भरोसा युवती को दिलाया. इसके बाद युवती को उसके सास के पास भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि मामले की सुलह के लिए दोनों पक्षों की काउंसलिंग करवाई गई है, जिससे आगे से ऐसी स्थिति नहीं आए.

 

    follow whatsapp