सितंबर में कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश का मौसम? इस महीने में होने वाली बारिश किसानों के लिए क्यों जरूरी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UP Weather Update
UP Weather Update
social share
google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में सितंबर के महीने में मौसम सामान्यतः मॉनसून का अंतिम चरण दिखाता है. इस महीने में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना रहती है. हालांकि, अगस्त के मुकाबले बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश भी हो सकती है, विशेषकर पूर्वी उत्तर प्रदेश और तराई के इलाकों में. सितंबर के शुरुआती दिनों में मॉनसूनी बादल सक्रिय रह सकते हैं, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में दिन का तापमान लगभग 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि रात का तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

जैसे-जैसे सितंबर का महीना आगे बढ़ेगा, बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है और मौसम धीरे-धीरे सूखा होने लगेगा. इस दौरान कुछ दिन उमस भरी गर्मी महसूस हो सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विशेष रूप से सितंबर के मध्य और अंतिम हफ्तों में बारिश कम होती जाएगी और मौसम साफ हो सकता है. सितंबर के अंत तक, मॉनसून की वापसी की प्रक्रिया शुरू हो सकती है, जिससे बारिश और आर्द्रता में कमी आएगी. इस दौरान उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की ठंडक महसूस होने लगेगी, जो अक्टूबर में और भी बढ़ेगी.

 

 

कृषि की दृष्टि से सितंबर का महीना महत्वपूर्ण है, क्योंकि खरीफ की फसलों की सिंचाई और कटाई इसी समय की जाती है. इस महीने में होने वाली बारिश किसानों के लिए लाभकारी साबित हो सकती है, लेकिन भारी बारिश बाढ़ की समस्या भी उत्पन्न कर सकती है, जिससे फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT