यूपी में मशरूम की खेती के लिए यूं मिलेंगे 8 लाख रुपये, बांदा के अभिषेक से जानिए इसे झोपड़ी में उगाने का तरीका
उत्तर प्रदेश में मशरूम की खेती न केवल किसानों की आमदनी बढ़ाने का एक बेहतर जरिया बन रही है, बल्कि सरकारी सहायता के जरिए इसे और प्रोत्साहित किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT

मशरूम की खेती. (फाइल फोटो)
Mushroom farming in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में मशरूम की खेती न केवल किसानों की आमदनी बढ़ाने का एक बेहतर जरिया बन रही है, बल्कि सरकारी सहायता के जरिए इसे और प्रोत्साहित किया जा रहा है. बांदा जिले के अभिषेक सिंह पटेल जैसे युवा किसान इसकी मिसाल हैं, जिन्होंने बांस की झोपड़ी में मशरूम की खेती करके लाखों की कमाई का रास्ता तैयार किया है.









