UP पुलिस ने 2017 से लेकर अभी तक कितने बदमाश एनकाउंटर में मारे? देखें पूरा रिपोर्ट कार्ड
UP News: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान योगी आदित्यनाथ की दूसरी सरकार के कार्यकाल में भी लगातार जारी है. नए साल…
ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान योगी आदित्यनाथ की दूसरी सरकार के कार्यकाल में भी लगातार जारी है. नए साल के आगमन के बाद से ही अब तक यूपी पुलिस ने चार शातिर अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. वहीं, पुलिस मुठभेड़ में 14 अपराधी घायल हुए हैं और 52 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.
मार्च 2017 से उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ शुरू हुआ योगी आदित्यनाथ सरकार का एनकाउंटर अभियान लगातार जारी है. मार्च 2017 से अब तक…
-
उत्तर प्रदेश में कुल 10531 मुठभेड़ हो चुकी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
22597 अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
4710 अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए हैं.
ADVERTISEMENT
172 इनामी बदमाश पुलिस इनकाउंटर में मारे गए हैं.
बदमाशों से मुठभेड़ के 13 पुलिसकर्मी भी शहीद हुए हैं.
ADVERTISEMENT
1398 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
आपको बता दें कि साल 2023 की शुरूआत से ही यूपी पुलिस ने नोएडा में सुनील राठी गैंग के 1 लाख रुपये के इनामी शूटर कपिल को एनकाउंटर में मार गिराया. 2 जनवरी को बुलंदशहर में पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश आशीष और 50000 रुपये के इनामी बदमाश अब्दुल को मार गिराया था. बीती 10 जनवरी को यूपी एसटीएफ और आगरा पुलिस ने 50000 रुपये के नामी और शातिर लुटेरे विनय शर्मा को मार गिराया था.
अगर साल 2023 में पुलिस कार्रवाई की बात करें तो अब तक 4 इनामी बदमाश मारे जा चुके हैं. 14 बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए हैं और 52 अपराधी इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. साल 2017 से 2022 तक अगर देखें तो साल 2018 में सर्वाधिक 41 शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं.
अगर जोनवार पुलिस मुठभेड़ और मारे गए बदमाशों की बात करें तो मार्च 2017 से 12 जनवरी 2023 तक…
-
आगरा जोन 1804 मुठभेड़ हुईं और 14 बदमाश मारे गए.
-
प्रयागराज जोन 332 मुठभेड़ हुईं और 7 बदमाश मारे गए.
-
बरेली में 1468 मुठभेड़ हुईं और 7 बदमाश मारे गए.
-
गोरखपुर में 384 मुठभेड़ हुईं और 7 बदमाश मारे गए.
-
कानपुर जोन में 414 मुठभेड़ हुईं और 5 बदमाश मारे गए.
-
लखनऊ जोन में 491 मुठभेड़ हुईं और 11 बदमाश मारे गए.
-
मेरठ जोन में सर्वाधिक 3112 मुठभेड़ हुईं और 62 बदमाश मारे गए.
-
वाराणसी जोन में 676 मुठभेड़ हुईं और 19 बदमाश मारे गए.
-
लखनऊ कमिश्नर रेट में 81 मुठभेड़ हुईं और 8 बदमाश मारे गए.
-
नोएडा कमिश्नरेट में 659 मुठभेड़ हुईं और 11 बदमाश मारे गए.
-
वाराणसी कमिश्नरेट में 105 मुठभेड़ हुईं और 7 बदमाश मारे गए.
-
कानपुर कमिश्नरेट में 179 मुठभेड़ हुईं और चार बदमाश मारे गए.
-
आगरा कमिश्नरेट में 309 मुठभेड़ हुईं और 7 बदमाश मारे गए.
-
गाजियाबाद कमिश्नरेट में 410 मुठभेड़ में 6 बदमाश मारे गए और
-
प्रयागराज में 112 मुठभेड़ हुईं और तीन बदमाश मारे गए.
पुलिस के इस एनकाउंटर अभियान पर एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार का कहना है कि ‘यूपी पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. बदमाश गोली चलाता है तो पुलिस भी जवाबी कार्रवाई करती है जिसमें हमारे जवान भी शहीद हुए हैं और घायल हुए हैं. लेकिन अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.’
लखनऊ पहुंचा बाराबंकी का साइको किलर? UP पुलिस के साथ STF भी हुई एक्टिव, 3 मर्डर का है मामला
ADVERTISEMENT