मायावती सरकार में राजा भैया पर दर्ज हुआ था अपहरण का केस, मामले पर अदालत ने दिया ये आदेश
उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ केस वापसी का फैसला अब एमपी एमएलए की विशेष अदालत करेगी.
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ केस वापसी का फैसला अब एमपी एमएलए की विशेष अदालत करेगी. इलहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राजा भैया की अर्जी मंजूर करते हुए एमपी एमएलए कोर्ट को पुनः विचार कर मुकदमा रद्द करने के आदेश को सुनने को कहा है. जानकारी के मुताबिक 2010 में ब्लॉक प्रमुख चुनावमें एसपी नेता मनोज शुक्ला ने अपहरण और थाने फायरिंग के मामले में राजा भैया सहित विधान परिषद सद्स्य अक्षय प्रताप सिंह सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें पुलिस ने चार्ज सीट दायर की थी.









