कुशीनगर-बलरामपुर समेत इन जिलों में आज भारी बारिश के आसार, आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी
UP Weather Update: इस वक्त उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लोगों को बारिश के साथ-साथ उमस का भी सामना करना पड़ रहा है. मगर,…
ADVERTISEMENT
UP Weather Update: इस वक्त उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लोगों को बारिश के साथ-साथ उमस का भी सामना करना पड़ रहा है. मगर, प्रदेश के कई इलाकों में हुई बारिश के चलते लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने 12 से 13 अगस्त के बीच यूपी के कई जिलों में कैसा मौसम रहेगा, उसका अनुमान जताया है. साथ ही अलर्ट भी जारी कर दिया है. ऐसे में यह खबर आपके लिए इसलिए महत्वपूर्ण है, ताकि आप जान सकें कि आपके इलाके का मौसम कैसा रहने वाला है.
इन इलाकों में गिर सकती है बिजली
IMD ने देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और इसके आसपास के इलाकों में मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है.
आज यहां होगी भारी बारिश
वहीं, भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने यह भी बताया है कि संत कबीर नगर, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली और तेज हवा चलने पर क्या करें?
- घर में रहें, खिड़खियां-दरवाजे बंद रखें और संभव हो तो यात्रा करने से बचें.
- सुरक्षित आश्रय लें, पेड़ों के नीचे न खड़े हों.
- कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और कंक्रीट की दीवार का सहारा न लें.
- बिजली के उपकरणों को अनप्लग न करें
- जहां पानी ज्यादा हो, वहां न जाएं.
- उन सभी वस्तुओं से दूर रहें, जो बिजली का संचानल नहीं करती हैं.
- सावधानी से वाहन चलाएं.
ADVERTISEMENT