हाथरस: पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल पहुंची किशोरी, शौचालय में दिया बच्ची को जन्म, परिजन हैरान
हाथरस के सरकारी अस्पताल के शौचालय में किशोरी ने एक बच्ची को जन्म दिया है.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी के पेट में दर्द का इलाज कराने के लिए परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुंची थी, जहां उसने शौचालय में एक बच्ची को जन्म दिया है. किशोरी और उसकी बच्ची को महिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती किया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, थाना हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव की किशोरी मथुरा जिले में अपनी ननिहाल में रहकर दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है. वह करीब चार दिन पहले ननिहाल से अपने गांव आई थी, जहां उसकी तबीयत खराब हो गई. जिस पर परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में लेकर पहुंचे, जहां पर उसके पेट में दर्द होने की जानकारी दी.
दस्त होने पर परिजन उसे अस्पताल के शौचालय में ले कर गए, जहां किशीरी ने एक बच्ची को जन्म दिया. यह देख कर परिवार के लोग हैरान हो गए. इस बात की जानकारी अस्पताल के स्टाफ को हुई तो महिला अस्पताल से स्टाफ को बुलाया गया. तब नवजात बच्ची और उसकी मां को महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
चिकित्सा अधिकारी ने क्या बताया?
इस मामले की जानकारी जब महिला चिकित्सा अधिकारी को हुई तो उन्होंने बच्ची और प्रसूता को अस्पताल में भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि यह मां और बेटी अस्पताल में पेट दर्द दिखाने के लिए आई थी, जहां उनके पेट में दर्द हुआ और उन्हें लगा शौचालय जाना है. जब वह शौचालय गए तो उन्होंने शौचालय में एक बच्ची को जन्म दिया. यह मां और प्रसूता अपनी बेटी को छोड़कर जाने लगे अस्पताल के लोगों ने उन्हें रोक लिया. अस्पताल में भर्ती कर दिया. इसकी सूचना अभी पुलिस को नहीं दी गई है. इस बात की जरूर सूचना दी जाएगी कि यह बच्ची को छोड़कर ना चले जाए, इन पर ध्यान रखा जा रहा है. पुलिस को इन्फॉर्म के बाद ही इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT