चित्रकूट मेले में आया 10 करोड़ का भैंसा! वजन 1.5 टन, खाता है मिनरल मिक्सचर, राजा वाले ठाठ
यूपी के चित्रकूट में ग्रामोदय मेला प्रदर्शनी में 10 करोड़ का भैंसा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. भैंसे को देखने के लिए लोगों की…
ADVERTISEMENT
uptak
यूपी के चित्रकूट में ग्रामोदय मेला प्रदर्शनी में 10 करोड़ का भैंसा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
भैंसे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है, हर कोई उसके साथ एक तस्वीर लेने के लिए बेताब दिख रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
10 करोड़ की कीमत वाले इस भैंसे का नाम गोलू-2 है.
मेले में आए किसान गोलू टू के शाही ठाठ बाट देख कर इसको पूर्व जन्म का राजा बता रहे हैं.
ADVERTISEMENT
भैंसे को जिसे हरियाणा के पशुपालक नरेंद्र सिंह प्रदर्शनी में लेकर आए हैं.
अभी तक इस भैंसे ने अपने सीमेन से 20 लाख से अधिक की कमाई की है.
ADVERTISEMENT
गोलू प्रतिदिन अपनी डाइट में 30 किलो सूखा -हरा चारा, 7 किलो गेहूं-चना और 50 ग्राम मिनरल मिक्चर खाता है.
ADVERTISEMENT