UP में ‘ड्रैगन फ्रूट’ की खेती कर लाखों कमा रहे हरिश्चंद्र, PM-CM ने की तारीफ, जानें कहानी
बीती 28 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कर्यक्रम में बाराबंकी के हरिश्चंद्र की तारीफ की थी. हरिश्चंद्र चीन और अमेरिका…
ADVERTISEMENT

बीती 28 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कर्यक्रम में बाराबंकी के हरिश्चंद्र की तारीफ की थी. हरिश्चंद्र चीन और अमेरिका में सुपर फ्रूट मानी जानी वाली चिया सीड को उगा रहे हैं. एक विदेशी फसल को बिना किसी सरकारी मदद के अपने संसाधनों के जरिए उगाए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हरिश्चंद्र की मेहनत की सराहा था. हरिश्चंद्र ने बाराबंकी के अमसेरुवा गांव में ड्रैगन फ्रूट उगाकर यूपी के किसानों को एक नई राह दिखाने का काम किया है.









