लेटेस्ट न्यूज़

दो सगे भाइयों की एक साथ हुई शादी, फिर सुहागरात से पहले ही दुल्हनों ने वो किया जिसे सुन हो जाएंगे हैरान!

प्रशांत पाठक

हरदोई जिले में दो दुल्हनों ने दो सगे भाइयों से लूट और ठगी की है.

ADVERTISEMENT

shadi6
shadi6
social share

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां दो दुल्हनों ने दो सगे भाइयों से लूट और ठगी की है. दोनों ने सुहागरात से पहले ही खीर में नशीला पदार्थ मिला दिया और परिजनों के बेहोश होने के बाद दोनों नकदी-जेवर लेकर फरार हो गईं. बता दें कि शादी के लिए दोनों सगे भाइयों का रिश्ता एक दलाल के जरिए दोनों लड़की से तय हुआ था. वहीं, सुहागरात से पहले ही दुल्हनों और दलाल के हाथ लूटे गए दूल्हों ने पूरे मामले में पुलिस से फरियाद लगाई है. दुल्हनों के लूट और ठगी की इस घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें...