यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पशु प्रेम किसी से छुपा नहीं है. सीएम योगी एक बार फिर पशु प्रेम के कारण सोशल मीडिया पर चर्चाओं में हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सीएम योगी तेंदुए के शावक को बोतल से दूध पिलाते नजर आ रहे हैं. बता दें कि सीएम योगी ने बुधवार को गोरखपुर में शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान का दौरा किया. वायरल वीडियो में सीएम योगी तेंदुए के शावक को पहले अपने गोद में उठाते हैं फिर उसे बोतल से दूध पिलाते नजर आते हैं. इस दौरान सीएम योगी तेंदुए के शावक को बोतल से दूध पिलाते दिखे. साथ ही साथ चिड़ियाघर में सीएम योगी ने तेंदुए के दो बच्चों का नामकरण किया. तेंदुए के बच्चे चिड़ियाघर के अस्पताल में रखे गए हैं. इसके साथ ही कानपुर चिड़ियाघर से लाए दो हिमालयन ब्लैक बीयर (भालू) को भी मुख्यमंत्री के हाथों बाड़े में छोड़ा गया. तेंदुओं का नाम मुख्यमंत्री द्वारा भवानी और चंडी रखा गया. यहां पढ़ें ऐसी खबर