Gonda Train Accident : पटरी से उतरे डिब्बे, एसी कोच के टूटे शीशे और भागते हुए लोग...रेल हादसे की सामने आई भयावह तस्वीरें
Gonda Train Accident : उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार दोहपर एक रेल हादसा हुआ है. गोंडा में चंडीगढ़ - डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Chandigarh - Dibrugarh Express) के कई डब्बे पटरी से उतर गए हैं
ADVERTISEMENT
Gonda Train Accident : उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार दोहपर एक रेल हादसा हुआ है. गोंडा में चंडीगढ़ - डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Chandigarh - Dibrugarh Express) के कई डब्बे पटरी से उतर गए हैं इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है और 20 से ज्यादा लोग घालय हुए हैं. जानकारी के मुताबिक टना गोंडा से 30 किलोमीटर की दूरी पर झिलाही रेलवे स्टेशन के पास हुई है. मौके पर रेस्क्यू टीम और कई एंबुलेंस मौजूद हैं.
हादसे में चार लोगों की हुई मौत
हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. वहीं हादसे के जो तस्वीरें सामने आईं हैं वो काफी भयानक है. हादसे वाली जगह पर रेल के डब्बे पटरियों से उतरे हुए नजर आए. एसी कोच के शीशे टूटे हुए नजर आए. रेल हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई और लोग इधर-उधर भागते हुए नजर आए.
ट्रेन हुई कैंसिल
इस हादसे से गोरखपुर से लखनऊ डाउनलाइन पर गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है. रेलवे ने हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं. हादसे की वजह से इस रूट से गुजरने वाली 11 ट्रेनें डायवर्ट कर दी गई हैं और दो ट्रेन कैंसिल कर दी है. जानकारी के मुताबिक अब तक इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है और करीब 20 लोग घायल हुए हैं. मौके पर 40 सदस्यीय मेडिकल टीम है और 15 एंबुलेंस तैनात हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT