CrPC की धारा 110 के तहत नोटिस मिला, यह मिनी गुंडा एक्ट है: सपा प्रत्याशी विनय तिवारी

अभिषेक वर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा (Gola Gokarannath Assembly) क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सियासी सरगर्मियों के बीच समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट विनय तिवारी (Vinay Tiwari) ने यूपी की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है.

यूपी तक से बातचीत में विनय तिवारी ने खुद बताया कि उनको सीआरपीसी की धारा 110 के तहत नोटिस आया है. इस नोटिस को उन्होंने मिनी गुंडा एक्ट बताया है.

विनय तिवारी ने आरोप लगाया कि यह सरकार की साजिश है. सरकार किसी तरह सपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं को परेशान करना चाहती है. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार मुझे पूरी तरह गुंडा बनाने का प्रयास कर रही है.

सपा उम्मीदवार ने कहा,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

“सरकार यह जान चुकी है कि सपा यहां चुनाव जीतने जा रही है. बीजेपी सरकार पूरी तरह से प्रशासनिक अमले का दुरुपयोग करके और दबाव बनाकर चुनाव जीतना चाहती है. मगर समाजवादी पार्टी का हर एक कार्यकर्ता हर एक लड़ाई के लिए तैयार हैं. समाजवादी पार्टी ही यह चुनाव जीतेगी.”

विनय तिवारी

बीजेपी सरकार ने यूपी में गुंडागर्दी का साम्राज्य स्थापित करने का काम किया है.

ADVERTISEMENT

अखिलेश ने की विनय तिवारी को जिताने की अपील

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को मतदाताओं से भाजपा की हर साजिश का मुकाबला करके पार्टी प्रत्याशी विनय तिवारी को भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिए ईवीएम में साइकिल वाले निशान पर बटन दबाने की अपील की है.

अखिलेश ने आरोप लगाया है कि भाजपाई समाजवादी समर्थकों को प्रताड़ित कर रहे हैं. उन्हें कई तरह से धमकियां दी जा रही हैं. मतदाताओं को प्रलोभन दिए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र में विकास के तमाम कार्य किए गए थे और जीत पर क्षेत्र की जनता के हित में और भी विकास कार्य होंगे. भाजपा सिर्फ वादे करती है जबकि समाजवादी जो कहते हैं, वह करते हैं. उनकी कथनी-करनी में अन्तर नहीं होता है.

ADVERTISEMENT

‘यादव पुलिस कर्मियों को चिह्नित कर उन्हें जबरन छुट्टी पर भेजा जा रहा’, अखिलेश का आरोप

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT