UP में लड़कियां अब 8 बजे के बाद कोचिंग में पढ़ सकेंगी, आलोचना के बाद सरकार ने वापस लिया फैसला

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 अगस्त का अपना वह आदेश वापस ले लिया है, जिसमें कोचिंग संस्थानों पर रात आठ बजे के बाद लड़कियों की कक्षा पर रोक लगाई गई थी. विशेष सचिव अखिलेश कुमार मिश्रा के हस्ताक्षर वाला नया आदेश पिछले दिशा-निर्देश की व्यापक आलोचना होने के बाद आया है. ‘सुरक्षित शहर’ परियोजना के तहत यह दिशा-निर्देश जारी किया गया था. आदेश में कहा गया, “पिछले दिशा-निर्देश को रद्द करते हुए नए दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं. सुरक्षित शहर परियोजना के सिलसिले में सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में कैमरे लगाने का काम शत-प्रतिशत सुनिश्चित होना चाहिए.”

इसमें कहा गया, “उक्त कैमरे परिसरों के प्रवेश एवं निकास द्वार, कक्षाओं के अंदर और बाहर, गैलरी, बरामदों, शिक्षण संस्थानों के मुख्य द्वार एवं छात्रावासों में लगाए जाने चाहिए. उच्च शिक्षण संस्थानों, खासकर कोचिंग केंद्रों में छात्राओं के लिए पृथक शौचालय सुनिश्चित किया जाना चाहिए.” तीस अगस्त के पत्र में कहा गया था कि रात आठ बजे के बाद कोचिंग संस्थानों को लड़कियों के वास्ते कक्षाएं नहीं लगानी चाहिए.

रद्द कर दिए गए इस आदेश में कहा गया था, “जिन कोचिंग संस्थानों में लड़कियां पढ़ रही हैं, यदि उन्हें रात आठ बजे के बाद चलते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.” नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई विद्यार्थियों ने 30 अगस्त के आदेश पर प्रश्न उठाया था. विपक्षी दलों ने भी सरकार की भी आलोचना की थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT