लेटेस्ट न्यूज़

डायल 112 से हटाई गई इस लड़की ने रो-रोकर बताया पूरा दर्द, पीछे खड़ी लड़कियां भी रोती दिखीं

मयंक गौड़

उत्तर प्रदेश में डायल 112 में तैनात महिला संविदाकर्मियों की प्रदेश की सरकार से नाराजगी जारी है. डायल 112 में संविदा पर काम कर रही महिलाएं सैलरी में बढ़ोतरी और जॉइनिंग लेटर की मांग को लेकर धरने पर बैठी हुई हैं.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

UP News: उत्तर प्रदेश में डायल 112 में तैनात महिला संविदाकर्मियों की प्रदेश की सरकार से नाराजगी जारी है. डायल 112 में संविदा पर काम कर रही महिलाएं सैलरी में बढ़ोतरी और जॉइनिंग लेटर की मांग को लेकर धरने पर बैठी हुई हैं. बता दें कि आउटसोर्सिंग के जरिए डायल 112 में काम कर रहीं इन महिलाओं की मांग है कि उनकी सैलरी को 12000 से बढ़ाकर 18000 रुपये किया जाए. मालूम हो कि शासन के इस कदम के बीच प्रदर्शन कर रहीं महिला लखनऊ के ईको गार्डन में ही मौजूद हैं. मंगलवार रात उन्होंने खुले आसमान के नीचे काटी. वहीं, संविदाकर्मियों की सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ PAC भी तैनात कर दी गई है. इस बीच गाजियाबाद में प्रदर्शन कर रहीं युवतियों के वीडियो सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें...