गाजीपुर में शुक्रवार सुबह ही गंगा खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं.
जलस्तर के लगातार बढ़ोत्तरी से गाजीपुर जनपद की सैदपुर, सदर, मोहम्दाबाद, सेवराई और ज़मानियां तहसील में गंगा के तटवर्ती गांवों में पानी घुस गया है.
किसानों के सैकड़ों बीघा खेत भी जलमग्न हो गए हैं.
कटान वाली जगहों पर बालू की कुछ बोरियों को डालकर कटान रोकने का प्रयास भी किया जा रहा है.
फिलहाल बरसाती नदियों में भी गंगा के बाढ़ की वजह से जलस्तर बढ़ रहा है. इससे उनके आसपास के निचले स्तर के खेतों और बस्तियों में पानी घुसने लगा है.
गाजीपुर में गंगा जनपद के मध्य भाग से बहती हैं. जब भी गंगा में बाढ़ आती है तो सबसे ज्यादा तटवर्तीय हिस्से खासतौर से ग्रामीण इलाके खासे प्रभावित होते हैं.