गाजियाबाद SSP ने आधी रात तिरंगा लेकर लगाई 22 किमी की दौड़, निवाड़ी से दुहाई पॉइंट तक दौड़े
यूं तो आजादी का अमृत महोत्सव देश भर में लोग अपने-अपने अलग अंदाज में मना रहे हैं लेकिन गाजियाबाद पुलिस के कप्तान यानी एसएसपी का…
ADVERTISEMENT
यूं तो आजादी का अमृत महोत्सव देश भर में लोग अपने-अपने अलग अंदाज में मना रहे हैं लेकिन गाजियाबाद पुलिस के कप्तान यानी एसएसपी का अलग ही अंदाज नजर आया. एसएसपी मुनिराज ने तिरंगा लेकर 22 किलोमीटर की लंबी दौड़ दौड़कर राष्ट्र भावना का संदेश दिया है. आपको बता दें कि 15 अगस्त, सोमवार को देश 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.
शनिवार आधी रात को यह दौड़ निवाड़ी से शुरू हुई और मुरादनगर के दुहाई पॉइंट पर जाकर खत्म हुई. इस दौरान एसएसपी ने कहा कि आमजन के दिलों में देशभक्ति की भावना को प्रबल करने के लिए, देश राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान पैदा करने के लिए हाफ मैराथन शुरू की गई थी, जिसमें खुद इन्होंने हिस्सा लिया और उसको पूरा किया.
गाजियाबाद के कई पुलिसकर्मियों ने भी हाफ मैराथन पूरा करने की कोशिश की, लेकिन वो रास्ते में थक गए. वहीं एसएसपी मुनिराज ने बिना रुके तिरंगा लेकर 22 किलोमीटर तक हाफ मैराथन दौड़ पूरी की.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
दौड़ने के शौकीन हैं मुनिराज
एसएसपी मुनिराज को दौड़ने का शौक है और कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं. 19 नवंबर को दिल्ली में हुई हाफ़ मैराथन को उन्होंने एक घंटा 40 मिनट में पूरा किया था और रिकॉर्ड बनाया था. इतना ही नहीं मुनिराज जब आगरा के एसएसपी थे, तो उन्होंने 100 किलोमीटर की साइकिल रैली निकाली थी, जिसे उन्होंने खुद लीड किया था.
ADVERTISEMENT