गाजियाबाद: वैशाली मेट्रो स्टेशन से मोहन नगर तक रोप-वे, जानें पूरा प्रोजेक्ट, कब होगा शुरू?
गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के व्यस्त शहरों में से एक है. यहां अक्सर लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में कई घंटों के जाम…
ADVERTISEMENT

गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के व्यस्त शहरों में से एक है. यहां अक्सर लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में कई घंटों के जाम का सामना करना पड़ जाता है. जमीन पर इतना ट्रैफिक है कि हर किसी को एक्स्ट्रा टाइम लेकर ही घर से निकालना पड़ता है. सोचिए अगर जमीन पर ट्रैफिक हो और आपको आसमान से अपने गंतव्य तक जाने का मौका मिले तो कैसे रहेगा? ये बहुत हद तक अब मुमकिन होने वाला है. दरअसल, अब वैशाली मेट्रो स्टेशन से मोहन नगर तक रोप-वे चलेगा, जिसके बाद 40 मिनट का समय 8 से 12 तक मिनट तक सीमित रह जाएगा.









