G20 को लेकर नोएडा में भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, कौन-से रूट्स रहेंगे बंद जानें यहां
Uttar Pradesh News : भारत की राजधानी दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होने वाला है. इस आयोजन में दुनिया भर के बड़े देशों…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : भारत की राजधानी दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होने वाला है. इस आयोजन में दुनिया भर के बड़े देशों के लीडर शामिल होंगे. यही वजह है कि पूरी दिल्ली को 8 से 10 तारीख तक छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इस दौरान पूरे दिल्ली और NCR को लेकर आने-जाने को लेकर कई तरह के नियम बनाए गए हैं. अगर आप नोएडा या गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ 8 से 10 सिंतबर के बीच जा रहे हैं तो पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जान लें.
जानें दिल्ली कहां से जाएं और कहां से नहीं
बता दें कि G20 कार्यक्रम को देखते हुए 7 सितंबर को समय शाम 5 बजे से दिनांक 10 सितंबर को रात 11:59 बजे तक गौतमबुद्धनगर सीमा से दिल्ली राज्य से सटे बॉर्डर बॉर्डर (चिल्ला, डीएनडी, कालिन्दी कुंज, न्यू अशोक नगर, कोण्डली/झुण्डपुर) की ओर जाने वाले भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का डायवर्जन किया जाएगा.
- चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.
- डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोन प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.
- डीएससी रोड से आकर न्यू अशोक नगर (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 से डीएससी रोड होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.
- वहीं दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले मालवाहक वाहनों को हालांकि,वैध “नो-एंट्री अनुमति” के साथ दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.
ये ऑफिस रहेंगे बंद
वहीं जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान जिन इमारतों/कार्यालयों को बंद किया जाना है उस सूची में सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन, दूरदर्शन टावर-1, दूरदर्शन टावर-2, भारत संचार भवन, निर्वाचन आयोग कार्यालय, विदेश मंत्रालय कार्यालय, के.जी मार्ग, शिल्प संग्रहालय, राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र, इंडिया गेट और पटियाला हाउस कोर्ट शामिल हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
(भाषा इनपुट के साथ)
ADVERTISEMENT