यूपीएमआरसी के पूर्व प्रबंध निदेशक कुमार केशव को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
UP News: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) के पूर्व प्रबंध निदेशक कुमार केशव को रेल एनालिसिस की ओर से लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित…
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) के पूर्व प्रबंध निदेशक कुमार केशव को रेल एनालिसिस की ओर से लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. कुमार केशव फिलहाल जर्मनी की राष्ट्रीय रेल कंपनी डीबी आरआरटीएस इंडिया (डायचे बान) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.
मेट्रो ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में उनके काम को देखते हुए कुमार केशव को यह सम्मान मिला है. आपको बता दें कि कुमार केशव ने 2014 में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (पहले लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) के प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाला था. मेट्रो परियोजना तब तय सीमा के भीतर ही पूरी हो गई थी.
इसके अलावा कोविड के टाइम में भी रिकॉर्ड समय में भी कानपुर में आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो सेक्शन में यात्री सेवाओं के परिचालन को शुरू किया गया था.