डिंपल के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में UP BJP की युवा नेत्री ऋचा राजपूत पर FIR

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने यूपी बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज डॉ. ऋचा राजपूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने यूपी बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज डॉ. ऋचा राजपूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में ऋचा राजपूत के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है.

एफआईआर में कहा गया है कि डॉ. ऋचा राजपूत द्वारा अपने वेरीफाइड ट्वीटर एकाउन्ट से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करके ट्वीट किया गया है.

ADVERTISEMENT

एफआईआर में आगे कहा गया है कि ऋचा राजपूत की अभद्र टिप्पणी महिलाओं के विरुद्ध अपराध को बढ़ावा देती है, जिससे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व अन्य जनमानस मे रोष व्याप्त है.

सपा ने ऋचा द्वारा किए गए ट्वीट के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा, ‘बीजेपी अपनी युवा नेता से माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की पत्नी और बेटी पर अभद्र टिप्पणियां करवा रही है.’

ADVERTISEMENT

सपा ने आगे कहा, ‘अभद्रता का परिचय देने वाली नेता पर एफआईआर दर्ज हो गई है. इनपर कार्रवाई कब होगी?’

सपा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ऋचा ने कहा कि वो सभी ट्वीट भी डाले जाएं, जिन ट्वीट के बाद ये ट्वीट करने पर विवश किया, रेप करने की धमकी दी गई जान से मारने की धमकी दी गई.

ऋचा ने आगे कहा कि अपने घर आंच आई तो पूरी पार्टी एक लड़की पर हमलावर हो गई है.

यहां पढ़ें पूरी खबर

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT