उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपने बच्चे का ही कथित अपहरण कर लिया. आरोपी पिता ने अपने दोस्त को फर्जी पुलिस बनवाकर स्कूल बस रुकवाई और चेकिंग की. इसी दौरान आरोपी पिता अपने बच्चे को उठा ले गया. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण जमा हो गए. इस दौरान उन्होंने पुलिस की वर्दी पहने एक युवक को पकड़ लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि युवक बच्चे के पिता का दोस्त है और बच्चे के पिता ने ही अपने बच्चे का कथित अपहरण किया है. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि फिल्म पान सिंह तोमर देखने के बाद उन्होंने पूरी वारदात को अंजाम दिया. मिली जानकारी के अनुसार, पत्नी-पति के बीच विवाद चल रहा था और पत्नी बच्चे को लेकर मायके चली गई थी. बच्चे को पाने के लिए ही पिता ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपहरण की वारदात को अंजाम दे डाला. यह स्टोरी यहां पढ़े