क्या दामाद राहुल के साथ भागने वाली सास अनीता देवी प्रेग्नेंट है? Video शेयर कर किया जा रहा दावा, अब ये पता चला

यूपी तक

UP News: सास अनीता देवी अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ कई दिनों तक फरार रही थी. अब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अनीता देवी राहुल के बच्चे की मां बनने वाली है और वह प्रेग्नेंट है. जानिए यूपी तक के फैक्ट चेक में क्या पता चला?

ADVERTISEMENT

Aligarh, Aligarh News, mother-in-law elopes with son-in-law, Saas elopes dedam, Sapna Devi Rahul love story, UP viral news, Aligarh wedding twist, UP News, UP Viral, अलीगढ़ सास दामाद, सास-दामाद, सास दामाद लव स्टोरी, अलीगढ़
UP News
social share
google news

UP News: अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ प्यार में डूबी सास अनीता देवी क्या प्रेग्नेंट हैं? सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अनीता देवी गर्भवती हैं. दावा किया जा रहा है कि वह अपने होने वाले दामाद राहुल के बच्चे की मां बनने वाली हैं. दरअसल अनीता देवी और राहुल साथ में फरार हो गए थे और कई दिनों तक दोनों साथ रहे. फिर दोनों अलीगढ़ आए और पुलिस के सामने पेश हुए.

सोशल मीडिया पर अनीता देवी के प्रेग्नेंट को लेकर दावे किए जा रहे हैं. इसने सभी को चौंका दिया है. सोशल मीडिया पर लिखा जा रहा है, ‘याद है ना दामाद जी के साथ भागने वाली साथ. अब सासू मां दामाद जी से प्रेग्नेंट हो गई हैं और पुलिस डॉक्टर के पास ले गई है. पता नहीं इस कलयुग में और क्या-क्या देखना बाकी है.’ इसके साथ ही एक वीडियो भी पोस्ट की जा रही है. दावा किया जा रहा है कि ये महिला सास अनीता देवी ही है, जिसे पुलिस मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लेकर गई है. 

ये भी पढ़ें: शादी से 10 दिन पहले बिजनौर की भावना शर्मा को रोड पर ही पिता-बहन के सामने मार दी गई गोली, हत्यारा ये निकला

यह भी पढ़ें...

क्या वाकई अनीता देवी अपने होने वाले दामाद राहुल के बच्चे की मां बनने वाली है? क्या अनीता देवी प्रेग्नेंट है? UP Tak ने सोशल मीडिया पर हो रहे इन दावों का फैक्ट चेक किया. जानिए अनीता देवी को लेकर किया जा रहा ये दावा सही है या गलत?

क्या अनीता देवी दामाद राहुल के बच्चे की मां बनने वाली है?

सबसे पहले UP TAK ने वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल की. वीडियो में दिख रहा है कि महिला पुलिकर्मी अनीता देवी को अस्पताल ले जा रही हैं. अस्पताल में अनीता देवी बैठी है. दावा किया जा रहा है कि अनीता देवी के प्रेग्नेंट होने के बाद पुलिस उसे अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लेकर गई है.

हमारी पड़ताल में सामने आया है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो उस दिन का है, जिस दिन अनीता देवी और राहुल फरारी के बाद खुद पुलिस के सामने आए थे. उस दिन पुलिस ने अनीता देवी को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा था. इसके बाद अनीता देवी को महिला पुलिसकर्मी अस्पताल लेकर गईं थी. अलीगढ़ पुलिस ने भी इस मामले को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है.

ये भी पढ़ें: पुराने खंडहर में कूदी…बरेली में दिशा पाटनी की बहन-पूर्व मेजर खुशबू ने 8 माह की इनायत को कैसे बचाया? गजब मामला

क्या था पूरा मामला?

अलीगढ़ की अनीता देवी अपनी बेटी शिवानी की शादी से कुछ ही पहले ही अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ भाग गई थी. इस घटना ने दोनों परिवारों को हिला कर रख दिया था. बेटी की शादी से करीब 10-11 दिन पहले ही सास अनीता देवी और होने वाला दामाद साथ में फरार हो गए थे. दरअसल अनीता देवी और राहुल के बीच प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों फोन पर घंटों बात करते. राहुल अपनी होने वाली पत्नी यानी अनीता देवी की बेटी शिवानी से बात करने की जगह अपनी होने वाली सास अनीता देवी से बात करता था. 

इस घटना के बाद अनीता देवी की बेटी और पति ने महिला से रिश्ता खत्म कर दिया था. दूसरी तरफ राहुल को भी उसके पिता ने घर से निकाल दिया था. कई दिन पुलिस ने दोनों को खोजा था. मगर दोनों हाथ नहीं आए थे. फिर दोनों खुद ही अलीगढ़ पुलिस के सामने आ गए थे. बता दें कि महिला अनीता देवी ने अपने घर वापस जाने से मना कर दिया है. अनीता देवी ने साफ कहा है कि वह अपनी जिंदगी राहुल के साथ गुजारना चाहती है. राहुल भी अपनी होने वाली सास अनीता देवी को अपनाने के लिए तैयार है. 

देखिए ये वीडियो

 

    follow whatsapp